सिनेमा जगत में 2018 में मी टू कैम्पेन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसके तहत कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने साथ हुई कास्टिंग काउच और यौन शोषण की घटनाओं को साझा किया था। मराठी एक्ट्रेस श्रुति मराठे ने सोशल मीडिया पर कास्टिंग काउच के बारे में जानकारी दी है की किस तरह से उनके साथ असंगत व्यवहार हुआ था.
ऐक्ट्रेस श्रुति मराठे ने अपने फेसबुक पेज ह्यून ऑफ बॉम्बे पर कास्टिंग काउच के अनुभव को बताया. श्रुति ने एक लम्बी पोस्ट में लिखा कि मैं इस इंडस्ट्री में 16 साल की उम्र से काम कर रही हूं।
credit: third party image reference
श्रुति ने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस के बारे बताते हुए कहा -एक फिल्म के ऑडिशन में प्रोड्यूसर ने लीड रोल के बदले में सोने के लिए कहा. श्रुति लिखती हैं- एक प्रोड्यूसर ने लीड रोल ऑफर किया. उसके बाद वह कॉम्प्रोमाइज और वन नाइट स्टैंड के बारे में कहने लगा.
credit: third party image reference
श्रुति ने पूछा कि तुम चाहते क्या हो कि मैं तुम्हारे साथ सोऊं. ठीक है लेकिन यह बताओ हीरो को काम देने के बदले उसके साथ आप किसको सुला रहे हैं। यह सुनकर वह एकदम चौंक गया है। मैंने इसके बारे में जब अन्य लोगों को बताया तो वह प्रोजेक्ट छोड़ दिया.
Post a Comment