Sarah Ali Khan will not work in Saif's movie Jawani Jaanan : सारा अली खान सैफ की फिल्म जवानी जानेमन में काम नहीं करेगी
Posted by
dr.pradeep kumar
on
5:45 PM
in
Film
|
बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान अपनी अगली फिल्म जवानी दीवानी बनाने जा रहे हैं. सैफ के पुराने दोस्त जय शेवकरमानी इस फिल्म के सहायक -प्रड्यूस करेंगे। नितिन कक्कड़ कइस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे. इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला सेफ की बेटी का किरदार निभाएगी.
credit: third party image reference
जबकि पहले यह सुनने में आया था की इस फिल्म में सैफ की बेटी सारा अली खान को लिया जाएगा. लेकिन अब खुद सैफ अली खान ने इन खबरों से इनकार कर दिया है।
credit: third party image reference
इसका कारण बताते हुए सैफ ने खा डेट प्रोब्लम है. क्योंकि इस फिल्म को करने के लिए सारा अली खान को अपनी अन्य फिल्मों को छोडऩा पड़ेगा. सैफ ने यह भी कहा की जवानी जानेमन के लिए आलिया फर्नीचरवाला एक परफेक्ट चॉइस हैं और मुझे उम्मीद है वह एक अच्छा काम करेंगी.
credit: third party image reference
Post a Comment