पाकिस्तान के क्वेटा के हज़ारगंज इलाक़े में हुए एक आत्मघाती बम धमाके में 20 लोग मारे गए हैं और 40 के करीब घायल हैं.
स्थानीय पुलिस के मुताबिक़ धमाका बाज़ार में खड़ी पुलिस वैन को निशाना बनाकर किया गया.
ये धमाका आलुओं के एक गोदाम के बाहर हुआ है. जिस समय धमाका हुआ उस समय यहां लोग काम कर रहे थे.
credit: third party image reference
डीआईजी पुलिस अब्दुल रज़्ज़ाक़ चीमा ने पत्रकारों से कहा, "इस हमले में कुल 20 लोग मारे गए हैं जिनमें से आठ हज़ारा समुदाय से हैं. एक जवान है और बाक़ी लोग मंडी में काम करने वाले हैं.".
"धमाका आईईडी है या फिर कुछ और ये जांच के बाद पता चलेगा."
credit: third party image reference
"सुरक्षाबलों की एक गाड़ी सब्ज़ी मंडी में जब आलू की एक दुकान के सामने पहुंची तब ये धमाका हुआ."
Post a Comment