ज्यादातर लोगों को दुबली-पतली फिगर वाली लड़कियां ही पसंद आती हैं। लेकिन एक जगह एसी भी है जहाँ पर मोटी लड़की को ही खुबसूरत माना जाता है.
अक्सर लड़कियां अपने मोटापे को कम करने के लिए एवं खुबसूरत दिखने के लिए तथा शादी करवाने के लिए जिम, व्यायाम, योग आदि करती हैं. ताकि उनका मोटापा कम हो सके. लेकिन दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां पतली के बजाय मोटी लड़कियों को पसंद किया जाता है

अफ्रीका के कुछ इलाकों में मोटी युवतियों को ही ज्यादा खूबसूरत माना जाता है। वहां पर इस परंपरा को 'लेबलॉह' नाम से जाना जाता है। इस अजीबोगरीब परंपरा के तहत मात्र पांच साल की उम्र में ही लड़कियों को 'फैट फार्म' में भेज दिया जाता है।
फैट फार्म में कई साल रहने के बाद लड़कियों का वजन काफी बढ़ जाता है और वे मोटी दिखने लगती हैं। इस फार्म में जाने के बाद युवतियों को काफी खाना खिलाया जाता है। यहाँ पर मोटी लड़कियों को ही शादी के लिए प्राथमिकता दी जाती है।

लड़के वाले लड़कियां देखने जाते हैं तो वे मोटी लड़कियों को ही पसंद करते हैं। इन लोगों का मानना है कि मोटी लड़कियां पतली लड़कियों के मुकाबले अधिक खूबसूरत होती हैं।
.त
Post a Comment