BREAKING NEWS

Contact

Thursday, June 14, 2018

Do you know when and how did the celebration of Eid start? :क्या आपको पता है कब और कैसे हुई थी ईद मनाने की शुरुआत



हर धर्म की अपनी कुछ  विशेषताएं होती हैं. उनके पीछे कुछ कुछ न वजह होती है. आज हम जानते हैं ईद मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई थी. मुसलमानों का बहुत ही पवित्र और बड़ा त्यौहार है ईद. जो की रमजान के पाक महीने में मनाया जाता है. मुस्लमान रमजान के महीने में रोज़े रखते है.

 रमजान का  महीना इंसानियत के लिए बरकत का महीना माना जाता है. रमजान का महिना समाप्त  होने के बाद ईद मनाई जाती है.

 रमजान का महिना 30 दिनों का होता है और 30 दिनों तक मुसलमान रोजा रखते हैं और इस माह के अंतिम दिन  ईद मनाई जाती है. जिसे ईद-उल-फितर भी कहा जाता है. ईद का इतिहास बहुत  वर्षों पुराना है. ऐसा कहा जाता है की सबसे पहली ईद पैग़म्बर मोहम्मद साहब ने मनाई थी.

पैग़म्बर साहब और मुसलमानों पर ज़ालिम शासकों ने बहुत  ज़ुल्म किये थे. पैग़म्बर साहब ने जालिमो के खिलाफ हुई जंग-ए-बद्र में जीत हासिल की और यह जीत एक तरह से  सच्चाई की जीत थी. इस जीत की ख़ुशी में ईद मनाई गई और वहीँ से ईद मनाने का प्रचलन प्रारम्भ हुआ.  624 ईस्वी में पहली दफा  ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया गया था.

Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.