हर धर्म की अपनी कुछ विशेषताएं होती हैं. उनके पीछे कुछ कुछ न वजह
होती है. आज हम जानते हैं ईद मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई थी. मुसलमानों का
बहुत ही पवित्र और बड़ा त्यौहार है ईद. जो की रमजान के पाक महीने में मनाया जाता
है. मुस्लमान रमजान के महीने में रोज़े रखते है.
पैग़म्बर साहब और मुसलमानों
पर ज़ालिम शासकों ने बहुत ज़ुल्म किये थे. पैग़म्बर
साहब ने जालिमो के खिलाफ हुई जंग-ए-बद्र में जीत हासिल की और यह जीत एक तरह से सच्चाई की जीत थी. इस जीत की ख़ुशी
में ईद मनाई गई और वहीँ से ईद मनाने का प्रचलन प्रारम्भ हुआ. 624 ईस्वी
में पहली दफा ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया
गया था.
Post a Comment