BREAKING NEWS

Contact

Friday, June 29, 2018

दुनिया की 5 सबसे महंगी शराब, कीमत जानकार रह जाएगे दंग



कई लोग ऐसे है जो शराब पीने के बहुत शौक़ीन हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं की शराब की कीमत बहुत होती है. कुछ शराब तो बहुत महंगी होती हैं. आइए हम बताते हैं.

Tequila Ley 925 : यह शराब दुनिया की सबसे महंगी शराब है. इसे आज तक कुछ ही लोगो ने  खरीदा है. वह भी पिने के लिए नहीं, घर में रखने के लिए. इसकी कीमत $3,500,000 है यानि की 23,79,12,32500 रुपए है. इस शराब की कीमत ज्यादा होने के पीछे कारण यह है की इसकी बोतल गोल्ड और प्लैटेनियम के हीरों से ढकी हुई है.

Macallan in Lalique 1946 – कीमत $460,000 यानी 2,92,74,620 रुपए. यह शराब व्हिस्की की मल्लिकाकही जाती है.

Glenfiddich 1937 –कीमत  $20,000  यानि की 12,72,810 रुपये. मशहूर शराब निर्माता कंपनी Glenfiddich द्वारा यह शराब बनाई जाती है.

Almore 62 Single Highland Malt Scotch Matheson – कीमत $58,000  यानि 36,91,149 रूपये. 1942 में बनी इस शराब की शुरू में केवल 12 ही बॉटल्स बनाई गई थी.

Glenfiddich Janet Sheed Roberts Reserve 1955 – कीमत $94,000  यानी 59,82,207 रुपए. Glenfiddich के मालिक विलियम ग्रांट की पोती का जब देहांत हो गया तो उन्होंने  अपनी पोती की याद में 1955 से रखे स्कॉच व्हिस्की के एक पीपे से 15 बॉटल्स शराब बना डाली. इनमें से एक बॉटल के लिए अटलांटा के एक व्यक्ति  ने $94,000 लुटा दिए.


Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.