दुनिया में बड़े ही अजीब अजीब तरह के काम होते हैं. अजीब कामों को करते हुए लोगों को बड़ा ही मजा आता है. हम आपको बताते हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां पर लोग पानी के बजाय बीयर से नहाते हैं.
आस्ट्रेलिया के टरेनटेट शहर में बना हुआ यह बियर का पुल बहुत ही प्रसिद्ध है. यहां लोग नहाने के लिए आते हैं लेकिन यहां नहाने के लिए फ़ीस लगती है.
200 पोंड 2 घंटे के लगते हैं. भारतीय पैसों के अनुसार लगभग 1, 65000 होते हैं 2 घंटे नहाने के. इतनी महंगी फीस देकर बियर से नहाने का आनंद कुछ लोग ही ले सकते हैं.
लेकिन यहाँ लोग आते है और नहाते हैं. नहाते नहाते बीयर का सेवन भी करते हैं अर्थात उसे पीते हैं.
यह एक होटल है और इसमें सात ऐसे पुल है जो अलग-अलग तरह की बीयर से बने हुए हैं. इन पूलों में नहाने के साथ-साथ आप बीयर के तमाम तरह के आनंद लुफ्त उठा सकते हैं.
यहां दुनिया में बनने वाली 13 तरह की बीयर भी उपलब्ध होती है. इसका सेवन भी इसी शुक्ल में कर सकते हैं. दुनिया में अजीब अजीब तरह के काम होते रहते हैं जो हमें हैरान करते हैं.
Post a Comment