बागी 2 के बाद टाइगर श्रॉफ और
दिशा पटानी के रिलेशन की खबरें खूब चर्चित हैं. दोनों को लेकर आए दिन कोई न कोई नई
खबर सोशल मिडिया पर आती ही रहती है. हालांकि टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी ने कभी इस
पर खुलकर बात नहीं की है. लोग ही उनके रिश्ते को लेकर अनुमान लगाते रहते हैं.
लेकिन हाल ही में दिशा पटानी ने इस रिश्ते अपनी बात कही है.
एक इंटरव्यू के दौरान दिशा ने
इस बारे में कहा, 'मुझे
पता है इंडस्ट्री में हमें लेकर काफी चर्चाओं का बाजार गर्म है, लोग तरह तरह के कयास अपने स्तर पर लगा रहे
हैं कि हमारे बीच कुछ चल रहा है. जबकि बहुत सारी बातों का हमे खुद नहीं मालूम होता
है उस पर भी मिडिया में चर्चा होती है. मैं एक बात पूछना चाहती हूं कि सिर्फ एक
साथ दिखने को आप डेट कहेंगे क्या? क्या
कोई 2 दोस्त
एक साथ कहीं साथ नहीं जा सकते? कुछ खाने या कॉफी पिने नहीं जा सकते हैं?'
दिशा पटानी थोडा गुस्से में थी. लोगो के व्यहवार
को लेकर. दिशा ने आगे कहा, 'लोग हमारे बारे में लिखते हैं, लिखना कोई गलत
नहीं है, क्योंकि लिखना उनका काम है. लेकिन गलत न लिखें. इससे हमारी इमेज खराब
होती है. और इसी वजह से मैं जल्दी से किसी को कुछ नहीं कहती. आप अपना काम करो और हमें
अपना काम करने दो.'