वाक्य शुद्धि-9
अन्य महत्त्वपूर्ण उदाहरण-1
शुद्ध - भोजनालय के मालिक ने कहा कि
भोजन स्वादिष्ट होना चाहिए।
अशुद्ध - प्राथमिक स्कूल खुलवाने का काम
सरकार ने करवाना चाहिए।
शुद्ध - प्राथमिक स्कूल खुलवाने का काम
सरकार को करवाना चाहिए।
अशुद्ध - एम.ए. प्रथम वर्ष की परीक्षा देकर
शिवलाल ने कहा कि मैं कुछ का कुछ लिख
दिया है।
शुद्ध - एम.ए. (प्रथम वर्ष) की परीक्षा देकर
शिवलाल ने कहा कि मैंने कुछ का कुछ लिख
दिया है।
अशुद्ध - साधु ने कहा कि सब को भगवान को
पूजना चाहिए।
शुद्ध - साधु ने कहा कि सबको भगवान की
पूजा करनी चाहिए।
अशुद्ध - आम तोङने के लिए पंकज सुबह से
पेङ में बैठा है।
शुद्ध - आम तोङने के लिए पंकज सुबह से पेङ
पर बैठा है।
अशुद्ध - सुरेश ने जानकारी देते हुए कहा कि
संदूक में कागज पत्र और आदि चीजें है।
शुद्ध - सुरेश ने जानकारी देते हुए कहा कि
संदूक में कागज-पत्र आदि चीजें हैं।
अशुद्ध - चंद्रेश ने कहा कि घर से निकल जाने
पर कार्य आते हैं प्रायः करके ऐसा होता है।
शुद्ध - चंद्रेश ने कहा कि घर से निकल जाने
पर कार्य याद आते हैं, प्रायः करके ऐसा होता
है।
अशुद्ध - इंजीनियर ने ठेकेदार से कहा कि
मजदूर खूब काम करता है, क्यांेकि उसे अच्छा
पैसा मिले।
शुद्ध - इंजीनियर ने ठेकेदार से कहा कि
मजदूर खूब काम करता है ताकि उसे अच्छा
पैसा मिले।
अशुद्ध - दीपक ने विवेक से कहा कि हम
जल्दी चलंे कि मास्टर जी अप्रसन्न हो जाएंगे।
शुद्ध - दीपक ने विवेक से कहा कि हम जल्दी
चलें नहीं तो मास्टर जी अप्रसन्न हो जाएंगे।
अशुद्ध - बच्चे उधम करते रहते हैं।
शुद्ध - बच्चे ऊधम करते रहते हैं।
अशुद्ध - पूर्व में काबुल भारत के आधीन था।
शुद्ध - पूर्व में काबुल भारत के अधीन था।
अशुद्ध - कालीदास का नाम सर्वविदित है।
शुद्ध - कालिदास का नाम सर्वविदित है।
अशुद्ध - पुर्णिमा का चाँद पूर्णतया गोल होता
है।
शुद्ध - पूर्णिमा का चाँद पूर्णतया गोल होता है।
अशुद्ध - रमेश की बारात में पाँच सौ लोग थे।
शुद्ध - रमेश की बरात में पाँच सौ लोग थे।
अशुद्ध - कर्जा ले जाने के दुसरे दिन भी वह
नहीं आया।
शुद्ध - कर्जा ले जाने के दूसरे दिन भी वह
नहीं आया।
अशुद्ध - असमंजस की स्थिती में कुछ काम
नहीं हो सकता।
शुद्ध - असमंजस की स्थिति में कुछ काम नहीं
हो सकता।
अशुद्ध - रॉकेट में इंधन नहीं था।
शुद्ध - रॉकेट में ईंधन नहीं था।
अशुद्ध - मुझे पैसे की अवश्यकता नहीं है।
शुद्ध - मुझे पैसे की आवश्यकता नहीं है।
अशुद्ध - इस पेङ की उचाई 10 फुट है।
शुद्ध - इस पेङ की ऊँचाई 10 फुट है।
अशुद्ध - दिवाली खुशियों का त्योहार है।
शुद्ध - दीपावली खुशियों का त्योहार है।
अशुद्ध - सैकङों गाँव तुफान की चपेट में आ
गए।
शुद्ध - सैकङों गाँव तूफान की चपेट में आ
गए।
अशुद्ध - आचार्य से आर्शिवाद लो।
शुद्ध - आचार्य से आशीर्वाद लो।
अशुद्ध - पंकज चार दिन से बिमार है।
शुद्ध - पंकज चार दिन से बीमार है।
अशुद्ध - उसने कहा की मैं सोऊँगा।
शुद्ध - उसने कहा कि मैं सोऊँगा।
अशुद्ध - विमला अवाज देकर पूछा।
शुद्ध - विमला ने आवाज देकर पूछा।
अशुद्ध - सुरज साँयकाल डूबता है।
शुद्ध - सूरज साँयकाल डूबता है।
अशुद्ध - बदाम लाभदायक होता है।
शुद्ध - बादाम लाभदायक होता है।
अशुद्ध - पवन के घर का पता मालुम नहीं है।
शुद्ध - पवन के घर का पता मालूम नहीं है।
अशुद्ध - संदीप नदान नहीं है।
शुद्ध - संदीप नादान नहीं है।
अशुद्ध - कमला की माँग में सिन्दुर नहीं था।
शुद्ध - कमला की माँग में सिन्दूर नहीं था।
अशुद्ध - अप्रैल माह में हमारी परिक्षा होगी।
शुद्ध - अप्रैल माह में परीक्षा होगी।
अशुद्ध - गाँव में मीठे पानी का एक कूआँ है।
शुद्ध - गाँव में मीठे पानी का एक कुआँ है।
अशुद्ध - स्वस्थ रहने हेतु उत्तम अहार चाहिए।
शुद्ध - स्वस्थ रहने हेतु उत्तम आहार चाहिए।
अशुद्ध - महेश को अपनी संपत्ति का अभीमान
है।
शुद्ध - महेश को अपनी संपत्ति का अभिमान है।
अशुद्ध - श्रीमति विमला इस वार्ड की पार्षद है।
शुद्ध - श्रीमती विमला इस वार्ड की पार्षद हैं।
अशुद्ध - पाठ को दूबारा बढ़ना चाहिए।
शुद्ध - पाठ को दुबारा पढ़ना चाहिए।
अशुद्ध - रोटी का अकार गोल है।
शुद्ध - रोटी का आकार गोल है।
अशुद्ध - साहब से परीचय करा दो।
शुद्ध - साहब से परिचय करा दो।
अशुद्ध - भारत का ऊत्थान कब होगा।
शुद्ध - भारत का उत्थान कब होगा।
अशुद्ध - परचूनी के सामान का एक सूचिपत्र दे
दे।
शुद्ध - परचून के सामान का एक सूचीपत्र दे
दें।
अशुद्ध - शीला की माँ का नाम शांती देवी है।
शुद्ध - शीला की माँ का नाम शांति देवी है।
अशुद्ध - रहीम के नीती के दोहे ज्ञानप्रद हैं।
शुद्ध - रहीम के नीति के दोहे ज्ञानप्रद है।
अशुद्ध - मंदिरों में रमायण का पाठ करते हैं।
शुद्ध - मंदिरों में रामायण का पाठ करते हैं।
अशुद्ध - चलचित्र में अभीनेता का काम अच्छा
था।
शुद्ध - चलचित्र में अभिनेता का काम अच्छा
था।
अशुद्ध - डाकूओं ने बस्ती उजाङ दी।
शुद्ध - डाकुओं ने बस्ती उजाङ दी।
अशुद्ध - नरायण लाल ईमानदार व्यक्ति है।
शुद्ध - नारायण लाल ईमानदार व्यक्ति है।
अशुद्ध - माता पिता की सेवा संतान का पूनीत
कर्तव्य है।
शुद्ध - माता-पिता की सेवा संतान का पुनीत
कर्तव्य है।
अशुद्ध - हिरण निरिह पशु है।
शुद्ध - हिरण निरीह पशु है।
अशुद्ध - समीर आजकल कहाँ रहता है।
शुद्ध - समीर आजकल कहा रहता है ?
अशुद्ध - पंडित जी ने कहा कि पूजा का समान
मँगवा लो।
शुद्ध - पंडित जी ने कहा कि पूजा का सामान
मँगवा लो।
अशुद्ध - हवन की सामिग्री यथासमय मिल
जाएगी।
शुद्ध - हवन की सामग्री यथासमय मिल
जाएगी।
अशुद्ध - गीता नुपूर बाँध कर नृत्य करने लगी।
शुद्ध - गीता नूपूर बाँध कर नृत्य करने लगी।
अशुद्ध - बुढ़िया की दुरावस्था देखकर दया आ
गई।
शुद्ध - बुढ़िया की दुरवस्था देखकर दया आ
गई।
अशुद्ध - प्रदर्शिनी में विभिन्न वस्तुएँ रखी थीं।
शुद्ध - प्रदर्शनी में विभिन्न वस्तुएँ रखी थीं।
अशुद्ध - तलाब द्वारा राजस्थान में सिंचाई कम
होती है।
शुद्ध - राजस्थान में तालाबों द्वारा सिंचाई कम
होती है।
अशुद्ध - द्रविभूत होकर रमेश ने 1 लाख का
दान दिया।
शुद्ध - द्रवीभूत होकर रमेश ने एक लाख का
दान दिया।
अशुद्ध - नवजात शिशु 5 दिन का है।
शुद्ध - नवजात शिशु पाँच दिन का है।
अशुद्ध - रामभक्त हनुमान् महाबलि थे।
शुद्ध - रामभक्त हनुमान् महाबली थे।
अशुद्ध - पुरषों की सभी व्यस्क उपस्थित थे।
शुद्ध - पुरुषों की सभा में सभी वयस्क
उपस्थित थे।
अशुद्ध - भारत धर्म निर्पेक्ष देश है।
शुद्ध - भारत धर्मनिरपेक्ष देश है।
अशुद्ध - हाथिनी ने अपने महावत के प्राणों की
रक्षा की।
शुद्ध - हथिनी ने अपने महावत के प्राणों की
रक्षा की।
अशुद्ध - 12 वीं कक्षा में 40 विद्यार्थीगण है।
शुद्ध - बारहवीं कक्षा में चालीस विद्यार्थी हैं।
अशुद्ध - आध्यात्म मानसिक शांति का प्रदाता
है।
शुद्ध - अध्यात्म मानसिक शांति का प्रदाता है।
अशुद्ध - पुष्पांजली द्वारा शहिदों को श्रद्धांजलि
दी गई।
शुद्ध - पुष्पांजली द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी
गई।
अशुद्ध - मीरा भागवत्प्रेम में तल्लीन रहती थीं।
शुद्ध - मीरा भगवत्प्रेम में तल्लीन रहती थीं।
अशुद्ध - शंकर ब्राह्मण जाती का है।
शुद्ध - शंकर ब्राह्मण जाति का है।
अशुद्ध - कुलदीप कभी अपने समय का
दुरूपयोग नहीं करता।
शुद्ध - कुलदीप कभी अपने समय का दुरुपयोग
नहीं करता।
अशुद्ध - वर्ण व्यवस्थानुसार-ब्राह्मण, क्षत्रीय,
वैश्य, शूद्र चार वर्ण है।
शुद्ध - वर्ण व्यवस्थानुसार ब्राह्मण, क्षत्रीय, वैश्य
और शूद्र ये चार वर्ण हैं।
Post a Comment