BREAKING NEWS

Contact

Sunday, July 31, 2022

वाक्य शुद्धि-8

 वाक्य शुद्धि-8

विशेष उदाहरण

शुद्ध - प्रबन्धक ने कर्मचारी से कहा कि पुस्तक 

छापने की व्यवस्था करें।

अशुद्ध - राम के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर 

पिताजी का शरीर गद्गद् हो गया।

शुद्ध - राम के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर 

पिताजी गद्गद हो गए।


अशुद्ध - माली जल से पौधों को सिंचता था।

शुद्ध - माली पौधों को सींचता था।

अशुद्ध - राहुल ने विवेक से कहा कि मैं 

सोमवार के दिन यहाँ पहुँच जाऊँगा।

शुद्ध - राहुल ने विवेक से कहा कि मैं सोमवार 

के दिन यहाँ पहुँच जाऊँगा।

अशुद्ध - नौकरी छोङते समय विजय ने कहा 

गुलामी की दासता किसे पसंद होगी

शुद्ध - नौकरी छोङते समय विजय ने कहा कि 

गुलामी किसे पसंद होगी।

अशुद्ध - रमेश की पतिव्रता नारी को छूने का 

उत्साह कौन करेगा।

शुद्ध - रमेश की पतिव्रता नारी को छूने का 

साहस कौन करेगा!

अशुद्ध - कमलेश पर तो जिसकी लाठी उसकी 

भैंस वाली कथा चरितार्थ होती है।

शुद्ध - कमलेश पर तो जिसकी लाठी उसकी 

भैंस वाली कहावत चरितार्थ होती है।

अशुद्ध - कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि हमारी 

व्यवस्था की रीढ़ है।

शुद्ध - कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि हमारी 

व्यवस्था का आधार है।

अशुद्ध - पिछले वर्ष उङीसा राज्य में भूख की 

भारी घटनाएँ हुईं।

शुद्ध - पिछले वर्ष उङीसा राज्य में भुखमरी की 

अनेक घटनाएँ हुई।

अशुद्ध - नासा में इस यंत्र की उत्पत्ति पिछले 

वर्ष हुई है।

शुद्ध - नासा में इस यंत्र का आविष्कार पिछले 

वर्ष हुआ।

अशुद्ध - कवि ने श्रोताओं से कहा कि हिन्दी के 

प्रचार में अब भी बङे-बङे संकट है।

शुद्ध - कवि ने श्रोताओं से कहा कि हिन्दी के 

प्रचार में अब भी बङी-बङी बाधाएँ हैं।

अशुद्ध - इंजीनियर ने कहा कि यह इमारत गिर 

जाने का संदेह है।

शुद्ध - उच्च वर्ग के लोगों का रहन-सहन का 

दर्जा ऊँचा होता है।

अशुद्ध - सेठ रामप्रसाद के पास हीरे जवाहरातों 

की बङी संख्या है।

शुद्ध - सेठ रामप्रसाद के पास हीरे-जवाहरात 

की बहुतायत है।

अशुद्ध - पुष्कर मेले में यात्रियों का तारतम्य 

नहीं टूटता था।

शुद्ध - पुष्कर मेले में यात्रियों का ताँता लगा 

था।

अशुद्ध - इंजेक्शन लगाते ही रोगी के पसीने 

की संख्या बढ़ती गई।

शुद्ध - इंजेक्शन लगाते ही रोगी के पसीने की 

मात्रा बढ़ती गई।

अशुद्ध - जेठानी ने देवरानी से कहा कि 

विष्णुपद में चंद्रमा को देखी।

शुद्ध - जेठानी ने देवरानी से कहा कि आकाश 

में चंद्रमा को देखो।

अशुद्ध - ओमप्रकाश ने गौरव से कहा कि मुझे 

सफल होने की निराशा है।

शुद्ध - ओमप्रकाश ने गौरव से कहा कि मुझे 

अपने सफल होने की आशा नहीं है।

अशुद्ध - भ्रष्टाचार की समस्या की औषध सिर्फ 

जनता के पास है।

शुद्ध - भ्रष्टाचार की समस्या का हल सिर्फ 

जनता के पास है।

अशुद्ध - रास्ते में मिले बैग को लौटाकर 

जितेन्द्र ने अपनी शराफत का पूरा तजुर्बा दिया 

है।

शुद्ध - रास्ते में मिले बैग को लौटाकर जितेन्द्र 

ने अपनी शराफत का पूरा सबूत दिया है।

अशुद्ध - अनिल साक्षात्कार के लिए निज में 

वहां जाना नहीं चाहता था।

शुद्ध - अनिल साक्षात्कार के लिए स्वयं वहाँ 

जाना नहीं चाहता था।

अशुद्ध - स्टेशन से आते हुए कमल बोला तुम 

तो आ गए पर आपका सामान नहीं आया।

शुद्ध - स्टेशन से आते हुए कमल बोला आप 

तो आ गए पर आपका सामान नहीं आया।

अशुद्ध - क्षुब्ध होते हुए गौरी शंकर बोला कि 

तुम तुम्हारे घर चले जाओ।

शुद्ध - क्षुब्ध होते हुए गौरी शंकर बोला कि तुम 

अपने घर चले जाओ।

अशुद्ध - वर्णन करते हुए पुनीत ने कहा कि मैं 

उन्हीं से बाते करने लगा।

शुद्ध - वर्णन करते हुए पुनीत ने कहा कि मैं 

उन्हीं से बाते करने लगा।

अशुद्ध - लङाई-झगङे देख कर पङौसी ने 

कहा कि उनके घर में कैसा वातावरण उपस्थित 

है।

शुद्ध - लङाई-झगङे देख कर पङौसी ने कहा 

कि उनके घर में कैसा वातावरण है।

अशुद्ध - अपने हितों के रक्षार्थ किए गए 

आन्दोलन को दंगा कहकर पुकारना अनुचित है।

शुद्ध - अपने हितों के रक्षार्थ किए गए 

आन्दोलन का दंगा कहना अनुचित है।

अशुद्ध - कार्यक्रम से लौट कर धीरज ने बताया 

कि मैंने उसका गाना और रूप देखा।

शुद्ध - कार्यक्रम से लौट कर धीरज ने बताया 

कि मैंने उसका गाना सुना और रूप देखा।

अशुद्ध - शीला एक अच्छी लङकी है, वह सीना, 

पिरोना, संगीत तथा हिन्दी पढ़ती है।

शुद्ध - शीला एक अच्छी लङकी है, वह सीना, 

पिरोना व संगीत सीखती है तथा हिन्दी पढ़ती 

है।

अशुद्ध - नयी कार लेते ही लालाजी का लङका 

कल से कार हाँक रहा है।

शुद्ध - नयी कार लेते ही लालाजी का लङका 

कल से कार चला रहा है।

अशुद्ध - स्वस्थ होते ही बबलू ने पिताजी से 

कहा कि मैं खेलना माँगता हूँ।

शुद्ध - स्वस्थ होते ही बबलू ने पिताजी से कहा 

कि मैं खेलना चाहता हूँ।

अशुद्ध - प्रथम प्रयास में ही संजीव को रेलवे में 

नौकरी पा गई।

शुद्ध - प्रथम प्रयास में ही संजीव को रेलवे में 

नौकरी मिल गई।

अशुद्ध - जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए गब्बर 

ने कहा कि मैंने उसकी नाक पर मुक्का दिया।

शुद्ध - जीतने पर खुशी व्यक्त करते हुए गब्बर 

ने कहा कि मैंने उसकी नाक पर मुक्का मारा।

अशुद्ध - बंटी ने शिकायत करते हुए कहा कि 

पंकज ने मुझे गालियाँ निकाली।

शुद्ध - बंटी ने शिकायत करते हुए कहा कि 

पंकज ने मुझे गालियाँ दीं।

अशुद्ध - यह हीरा बेशकीमती है इसका मूल्य 

नापा या तोला नहीं जा सकता।

शुद्ध - यह हीरा अनमोल है, इसका मूल्य आँका 

नहीं जा सकता।

अशुद्ध - अधिक मूल्य सुनते ही ग्राहक उठने 

लग पङा।

शुद्ध - अधिक मूल्य सुनते ही ग्राहक उठने 

लगा।

अशुद्ध - घर की नींव पङते ही सुरेश बोला कि 

यह काम अच्छा हो पङा है।

शुद्ध - घर ही नींव पङते ही सुरेश बोला कि 

यह काम अच्छा बन पङा है।

अशुद्ध - कालू ने अपना अपराध मानते हुए कहा 

कि मैं यह स्वीकार करता हूँ।

शुद्ध - कालू ने अपना अपराध मानते हुए कहा 

कि मैं यह स्वीकार करता हूँ।

अशुद्ध - कृष्ण की बात सुनकर राधा हँस 

डाली।

शुद्ध - कृष्ण की बात सुनकर राधा हँस पङी।

अशुद्ध - मोहन ने श्याम की आङे हाथों खबर 

ली।

शुद्ध - मोहन ने श्याम को आङे हाथों लिया।

अशुद्ध - रमेश का सिर शर्म से उङ गया।

शुद्ध - रमेश का सिर शर्म से झुक गया।

अशुद्ध - पिताजी की डाँट सुनते ही दिलीप पर 

घङों पानी गिर गया।

शुद्ध - पिताजी की डाँट सुनते ही दिलीप पर 

घङों पानी पङ गया।

अशुद्ध - पङोसन ने झगङते हुए रमेश की पत्नी 

से कहा कि घर से बाहर जाओ तो तुम्हें मजा 

दिलाऊँ।

शुद्ध - पङोसन ने झगङते हुए रमेश की पत्नी 

से कहा कि घर से बाहर आओ तो तुम्हें मजा 

दिलाऊँ।

अशुद्ध - रीटा ने बबली को डाटते हुए कहा कि 

अब तू आयी हो।

शुद्ध - रीटा ने बबली को डाँटते हुए कहा कि 

तू अब आयी है।

अशुद्ध - रामपाल ने अपने नौकर से कहा कि 

तुझे सब काम करना होंगे।

शुद्ध - रामपाल ने अपने नौकर से कहा कि सब 

काम करने होंगे।

अशुद्ध - सङक पर मुकेश चलता-चलता रूक 

गया।

शुद्ध - मुकेश सङक पर चलते-चलते रुक 

गया।

अशुद्ध - प्रभात ने अपने जंवाई से कहा कि 

कल आप जा सकता है।

शुद्ध - प्रभात ने अपने जंवाई से कहा कि आप 

कल जा सकते है।

अशुद्ध - रमेश का साहस नहीं है कि वह पुरानी 

हवेली में जाएगा।

शुद्ध - रमेश में साहस नहीं कि वह पुरानी 

हवेली में जाए।

अशुद्ध - डॉक्टर ने मरीज को परामर्श देते हुए 

कहा कि मैं चाहता हूँ कि आप छुट्टी ले लेता।

शुद्ध - डॉक्टर ने मरीज को परामर्श देते हुए 

कहा कि मैं चाहता हूँ कि आप छुट्टी ले लें।

अशुद्ध - रिश्ता ना होने पर कल्पना की आशों 

पर पानी पङ गया।

शुद्ध - रिश्ता न होने पर कल्पना की आशाओं 

पर पानी पङ गया।

अशुद्ध - सीमा-रेखा पर उग्रवादियों ने गोले 

और तोपों से हमला किया।

शुद्ध - सीमा-रेखा पर उग्रवादियों ने गोलों 

और तोपों से हमला किया।

अशुद्ध - पंकज ने अपना मत प्रस्तुत किया कि 

मीनाकारी पेशा के लोग कम मिलेंगे।

शुद्ध - पंकज ने अपना मत प्रस्तुत किया कि 

मीनकारी पेश के लोग कम मिलेंगे।

अशुद्ध - आदेश मिलते ही फूलचन्द दसवें रात 

को सीमा पर चला गया।

शुद्ध - आदेश मिलते ही फूलचन्द दसवीं रात 

को सीमा पर चला गया।

अशुद्ध - कीट्स की कविताओं में जवानी के 

मिठास के प्रति मोह है।

शुद्ध - कीट्स की कविताओं में जवानी की 

मिठास के प्रति मोह है।

अशुद्ध - छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास 

हेतु परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए।

शुद्ध - छात्रों के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास 

हेतु परीक्षा की प्रणाली बदलनी चाहिए।

अशुद्ध - स्वतंत्रता आन्दोलन के समय युवा, नर, 

बालक, नारी सब पकङी गयी।

शुद्ध - स्वतंत्रता आन्दोलन के समय युवा, नर, 

बालक, नारी सब पकङे गए।

अशुद्ध - नगरपरिषद् ने निर्णय लिया कि नगर 

की गलियों को चौङी करना आवश्यक हो गया 

है।

शुद्ध - नगर परिषद् ने निर्णय लिया कि नगर 

की गलियों को चौङा करना आवश्यक है।

अशुद्ध - सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी परीक्षा 

में हिन्दी की शिक्षा अनिवार्य कर दिया।

शुद्ध - सैकण्डरी व सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में 

हिन्दी की शिक्षा अनिवार्य कर दी गई।

अशुद्ध - दर्शनशास्त्र पढ़ाते हुए अध्यापिका ने 

कहा कि यह बात उदाहरण से स्पष्ट किया जा 

सकता है।

शुद्ध - दर्शनशास्त्र पढ़ाते हुए अध्यापिका ने 

कहा कि यह बात उदाहरण से स्पष्ट की जा 

सकता है।

अशुद्ध - पर्वतारोहण करते हुए संतोष यादव ने 

कहा कि इस काम में मुझे मजा आती है।

शुद्ध - पर्वतारोहण करते हुए संतोष यादव ने 

कहा कि इस काम में मुझे मजा आता है।

अशुद्ध - कुम्भ के मेले में हरेक ने टोपियाँ पहन 

रखी थीं।

शुद्ध - कुम्भ के मेले में हरेक ने टोपी पहन 

रखी थी।

अशुद्ध - दरोगा ने मालिक से कहा कि केन्टीन 

में लङकी लोग बैठा था।

शुद्ध - दरोगा ने मालिक से कहा कि कैन्टीन में 

लङकियाँ बैठी थीं।

अशुद्ध - आर.ए.एस. परीक्षा के साक्षात्कार के 

समय बोर्ड ने राजीव से पूछा कि चारों वेदों का 

नाम बताओ।

शुद्ध - आर.ए.एस. परीक्षा के साक्षात्कार के 

समय बोर्ड ने राजीव से पूछा कि चारों वेदों के 

नाम बताओ।

अशुद्ध - नेताजी ने चुनाव प्रचार के समय 

जनता से कहा कि अनुशासन के बिना व्यक्ति 

अपने चरित्रों को खो देता है।

शुद्ध - नेताजी ने चुनाव प्रचार के समय जनता 

से कहा कि अनुशासन के बिना व्यक्ति अपने 

चरित्र को खो देता है।

अशुद्ध - नल आने पर नहाने के लिए कमल ने 

कपङे उतार कर रख दिया।

शुद्ध - नल आने पर, नहाने के लिए कमल ने 

कपङे उतार कर रख दिए।

अशुद्ध - ब्रह्माजी के दर्शन करने जाते समय 

अशोक ने कहा कि हमारे सामानों का ख्याल 

रखना।

शुद्ध - ब्रह्माजी के दर्शन करने जाते समय 

अशोक ने कहा कि हमारे सामान का ख्याल 

रखना।

अशुद्ध - योगिता ने बाली से कहा कि महात्मा 

जी का दर्शन करके मैं धन्य हो गयी।

शुद्ध - योगिता ने बाली से कहा कि महात्मा जी 

के दर्शन करके मैं धन्य हो गयी।

अशुद्ध - बिरजू ने राजू से कहा कि आप कबीर 

के दोहे अवश्य सुने होंगे।

शुद्ध - बिरजू ने राजू से कहा कि आपने कबीर 

के दोहे अवश्य सुने होंगे।

अशुद्ध - सुमन अपनी माँ की तबियत खराब 

होने पर दौङी हुई गयी और दवा माँगी।

शुद्ध - सुमन अपनी माँ की तबियत खराब होने 

पर दौङी हुई गयी और उसने दवा माँगी।

अशुद्ध - पप्पू ने प्रातः भोजन करके स्कूल 

गया।

शुद्ध - पप्पू प्रातः भोजन करके स्कूल गया।

अशुद्ध - आजादी की लङाई के समय सत्याग्रही 

बङी-बङी यातनाओं सहते रहे।

शुद्ध - आजादी की लङाई के समय सत्याग्रही 

बङी-बङी यातनाएँ सहते रहे।

अशुद्ध - भोजनालय के मालिक ने कहा कि 

भोजन को स्वादिष्ट होना चाहिए।


Post a Comment

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.