वाक्य शुद्धि-2
4. क्रिया सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
क्रिया पद का सही प्रयोग न होने से वाक्य का
आशय अस्पष्ट हो जाता है। क्रिया पद के प्रयोग
के समय कर्ता पद से समन्वय न होने से वाक्य
का स्वरूप ही अस्पष्ट हो जाता है। कहीं काल
सम्बन्धी अशुद्धि और कहीं वचन सम्बन्धी अशुद्धि
वाक्य को पूर्णतया निरर्थक बना देती है। क्रिया
सम्बन्धी अशुद्धियों के कुछ उदाहरण प्रस्तुत किए
जा रहे हैं।
जैसे -
अशुद्ध - क्या उस प्रश्न का हल करने
आवश्यकता हैं ?
शुद्ध - क्या उस प्रश्न के हल की आवश्यकता
है ?
अशुद्ध - वह आज दूध निकालकर गायों को
चराने का काम करेगा।
शुद्ध - वह आज दूध दुहकर गायें चराएगा।
अशुद्ध - गाँव के प्रधानाध्यापक के पदोन्नति पर
जाने पर गाँव वालों ने उन्हें अभिनन्दन-पत्र
प्रदान किया।
शुद्ध - गाँव के प्रधानाध्यापक की पदोन्नति होने
पर गाँव वालों ने उन्हें अभिनन्दन-पत्र भेंट
किया।
अशुद्ध - जेम्सवाट ने भाप के इंजन की खोज
की।
शुद्ध - जेम्सवाट ने भाप के इंजन का
आविष्कार किया।
अशुद्ध - जगदीश चन्द ने वसु ने टेलीफोन की
उत्पत्ति की थी।
शुद्ध - जगदीश चन्द वसु ने टेलीफोन का
आविष्कार किया था।
अशुद्ध - अच्छे बच्चों को माता-पिता की आज्ञा
माननी चाहिए।
शुद्ध - अच्छे बच्चों को माता-पिता की आज्ञा
का पालन करना चाहिए।
अशुद्ध - अब्राहम लिंकन देवता था।
शुद्ध - दास समुदाय के लिए अब्राहम लिंकन
देवता के समान थे।
अशुद्ध - कुणाल साँप देखा और भाग लिया।
शुद्ध - कुणाल साँप को देखते ही भाग गया।
अशुद्ध - चालक ने पूछा कि यह सङक कहाँ
जाती है ?
शुद्ध - चालक ने पूछा कि इस सङक से कहाँ
पहुँचा जा सकता है ?
अशुद्ध - जब से जोधपुर से आया हूँ मैं बीमार
हूँ।
शुद्ध - जोधपुर से लौटने के बाद मैं लगातार
बीमार हूँ।
अशुद्ध - पानी तेल से भारी है।
शुद्ध - पानी का घनत्व तेल से अधिक है।
अशुद्ध - बिना अभ्यास के कोई प्रवीण नहीं हो
सकता।
शुद्ध - बिना अभ्यास किए, कोई प्रवीण नहीं हो
सकता।
अशुद्ध - स्त्रियों का कल्याण उन्हें सुविधा प्रदान
करने से हो सकता है।
शुद्ध - स्त्रियों का कल्याण उनका आर्थिक और
सामाजिक स्तर सुधारने से हो सकता है।
अशुद्ध - योजना आयोग देश की उन्नति कर
रहा है।
शुद्ध - योजना आयोग देश की उन्नति में
सहयोग कर रहा है।
अशुद्ध - यद्यपि वह गरीब है, किन्तु संतुष्ट है।
शुद्ध - गरीब होने पर भी वह सन्तोषी है।
अशुद्ध - यदि तुम अधिक खाओगे तो बीमार
पङ जाओगे।
शुद्ध - अधिक खाने से तुम बीमार पङ जाओगे।
अशुद्ध - यात्री खाने के सस्ते भोजनालय में
गए।
शुद्ध - यात्री उस भोजनालय में गए जहाँ खाना
सस्ता था।
अशुद्ध - रामू ने आम तोङा और भाग गया।
शुद्ध - रामू आम तोङ कर भाग गया।
अशुद्ध - रात अन्धेरी है, लालटेन ले लो।
शुद्ध - बाहर अन्धेरी है इसलिए लालटेन ले
लो/लेकर चली।
अशुद्ध - गणेश यहाँ आए बिना नहीं रह सकता
है।
शुद्ध - गणेश यहाँ आए बिना नहीं रह सकता।
अशुद्ध - वह ग्रंथ विद्क्तापूर्ण लिखा है।
शुद्ध - वह ग्रंथ विद्वतापूर्ण है।
अशुद्ध - छात्रों ने गुरु जी को अभिनन्दन-पत्र
प्रदान किया।
शुद्ध - छात्रों ने गुरु जी को अभिनन्दन-पत्र
भेंट किया।
अशुद्ध - तेज तूफान के बावजूद जहाज समुद्र
तैर ही गया।
शुद्ध - तेज तूफान के बावजूद जहाज समुद्र
पार कर ही गया।
अशुद्ध - युग की माँग का यह बीङा कौन
चबाता है ?
शुद्ध - कृपया गंदगी मत कीजिए।
अशुद्ध - कृपया गंदगी न करें।
अशुद्ध- कबड्डी खेलने लङके रोज जाया किए
थे।
शुद्ध - लङके रोज कबड्डी खेलने जाया करते
थे।
5. कर्ता कारक सम्बन्धी अशुद्धियाँ -
सकर्मक एवं भूतकाल की क्रिया होने पर कर्ता
के साथ ’ने’ चिह्न अवश्य होता है, लेकिन
अकर्मक क्रिया के साथ ’ने’ चिह्न का प्रयोग
नहीं होता है। साथ ही संयुक्त क्रिया व
भूतकालिक क्रिया के साथ होने पर कर्ता के
साथ ’ने’ चिह्न नहीं होता है। इसी प्रकार मुख्य
क्रिया के सकर्मक एवं भूत कृदन्त होने पर कर्ता
के साथ ’ने’ चिह्न का प्रयोग होता है।
जैसे -
अशुद्ध - मैं लेख लिखा।
शुद्ध - मैंने लेख लिखा।
अशुद्ध - वह कहा कि मैं स्कूल में पढ़ आया।
शुद्ध - उसने कहा कि मैं स्कूल में पढ़ आया।
अशुद्ध - उस छोटी बच्ची ने रोया।
शुद्ध - वह छोटी बच्ची रोयी।
अशुद्ध - राम ने पुस्तक पढ़कर घर गया।
शुद्ध - राम पुस्तक पढ़कर घर गया।
अशुद्ध - श्याम ने कृष्ण को देखकर बहुत हँसा।
शुद्ध - श्याम कृष्ण को देखकर बहुत हँसा।
अशुद्ध - कवि कवि सम्मेलन अच्छी कविता
सुनाई।
शुद्ध - कवि ने कवि सम्मेलन में अच्छी कविता
सुनाई।
अशुद्ध - असम की दानादार चाय प्रसिद्ध है।
शुद्ध- असम की दानेदार चाय प्रसिद्ध है।
अशुद्ध - कल से आज तक मैं सारी पुस्तक पढ़
डाली।
शुद्ध - कल से आज तक मैंने सारी पुस्तक पढ़
डाली।
अशुद्ध - कल का क्या भरोसा आयु क्षणभंगुर
है।
शुद्ध - कल का क्या भरोसा जीवन क्षणभंगुर
है।
अशुद्ध - चौथे प्रश्न में तुम सबों ने यह भूल
की।
शुद्ध - चौथे प्रश्न में तुम सबने यह भूल की।
अशुद्ध - चिकित्सक ने कहा कि अधिक बात मत
करो।
शुद्ध - चिकित्सक ने कहा कि अधिक बातें मत
करो।
अशुद्ध - बिमारी में भी परीक्षा देकर आया है
शायद वह अवश्यक पास हो जाए।
शुद्ध - बीमारी में भी परीक्षा देकर आया है,
सम्भवतः वह पास हो जाए।
अशुद्ध - तीन गाय और दो भैंसों ने कालूनाथ
का सारा खेत उजाङ दिया।
शुद्ध - तीन गायों और दो भैंसों ने कालूनाथ
का सारा खेत उजाङ दिया।
अशुद्ध - तुम दो या न दो, मैंने तुम्हारा साथ
देना है।
शुद्ध - तुम दो या न दो, मुझे तुम्हारा साथ
देना है।
अशुद्ध - तुम्हारे करने पर भी हमारे को तुम्हारी
सहायता नहीं चाहिए।
शुद्ध - तुम्हारे कहने पर भी हमें तुम्हारी
सहायता नहीं चाहिए।
अशुद्ध - राकेश को छुपते हुए मैं अपनी आँखों
से देखा।
शुद्ध - मैंने अपनी आँखों से राकेश को छुपते
हुए देखा।
Post a Comment