वाक्य शुद्धि-7
14. वचन सम्बन्धी अशुद्धियाँ -3
अशुद्ध - डाकू कुत्ते की मौत मरे।
शुद्ध - डाकू कुत्तों की मौत मरे।
अशुद्ध - बस से जाना है तो बस का समय
मालूम कर लो।
शुद्ध - बस से जाना है तो उसका समय मालूम
कर लो।
अशुद्ध - देश की वर्तमान मौजूदा हालत ठीक
नहीं है।
शुद्ध - देश की वर्तमान हालत ठीक नहीं है।
अशुद्ध - जबरदस्ती से अधिकारी जो चाहे सो
कराए।
शुद्ध - अधिकारी जबरदस्ती से जो चाहे सो
कराए।
अशुद्ध - मेरे प्रस्तोता त्रिपाठी जी हैं।
शुद्ध - मेरे प्रस्तावक त्रिपाठी जी हैं।
अशुद्ध - उससे बोल दो कि वह यहाँ से चला
जाए।
शुद्ध - उससे कह दो कि यहाँ से चला जाए।
अशुद्ध - उसके आँख से आँसू बहता है।
शुद्ध - उसकी आँखों से आँसू बहते हैं।
अशुद्ध - शेर को देखकर उसका प्राण सूख
गया।
शुद्ध - शेर को देखकर उसके प्राण सूख गए।
अशुद्ध - आपके एक-एक वाक्य तुले हुए है।
शुद्ध - आपका एक-एक वाक्य तुला हुआ है।
अशुद्ध - यह कार्य आप पर निर्भर करता है।
शुद्ध - यह कार्य आप पर निर्भर है।
अशुद्ध - तमाम देश भर में यह बात फैल गयी।
शुद्ध - देश-भर में यह बात फैल गयी।
अशुद्ध - इसके बाद वे वापस लौट गए।
शुद्ध - इसके बाद वे लौट गए।
अशुद्ध - संसार में असंख्य सूर्य, चन्द्र और
ग्रह-नक्षत्र है।
शुद्ध - संसार में अगणित सूर्य, चन्द्र और
ग्रह-नक्षत्र हैं।
अशुद्ध - संजय पठित व्यक्ति है।
शुद्ध - संजय शिक्षित व्यक्ति है।
अशुद्ध - साहित्य और समाज का घोर सम्बन्ध
है।
शुद्ध - साहित्य और समाज का घनिष्ठ सम्बन्ध
है।
अशुद्ध - ईश्वर के अनेकों रूप हैं।
शुद्ध - ईश्वर के अनेक रूप हैं।
अशुद्ध - बंदूक के अनेकों रूप है।
शुद्ध - बंदूक के अनेक रूप हैं।
अशुद्ध - काम तो कुछ करता नहीं मुकेश तो
नाम मात्र का ही अध्यक्ष है।
शुद्ध - काम तो कुछ करता नहीं, मुकेश नाम
मात्र का अध्यक्ष है।
अशुद्ध - कवि ने अपनी रचना स्वयं आप पढ़कर
सुनाई।
शुद्ध - कवि ने अपनी रचना स्वयं पढ़कर
सुनाई।
अशुद्ध - हम केवल बुद्धिजीवी मात्र हैं।
शुद्ध - हम केवल बुद्धिजीवी हैं।
अशुद्ध - मेज पर कागज, कलम, दवात है।
शुद्ध - मेज पर कागज, कलम और दवात है।
अशुद्ध - वर्तमान में अनेक ग्रंथों का नागरी में
अनुवाद हो रहा है।
शुद्ध - वर्तमान में अनेक ग्रंथों का हिन्दी में
अनुवाद हो रहा है।
अशुद्ध - तीर्थराज प्रयाग का बङा महात्म है।
शुद्ध - तीर्थराज प्रयाग का बङा माहात्म्य है।
अशुद्ध - पिता का उत्तरदायित्व पुत्र के ऊपर
होता है।
शुद्ध - पिता का उत्तरदायित्व पुत्र पर होता है।
अशुद्ध - खजाने का रहस्य अपने भाई को प्रकट
कर दो।
शुद्ध - खजाने का रहस्य अपने भाई के समक्ष
प्रकट कर दो।
अशुद्ध - यह कार्य उसकी इच्छानुसार नहीं
किया।
शुद्ध - यह कार्य उसने इच्छानुसार नहीं किया।
अशुद्ध - ग्यान बिना कर्तव्य का महत्त्व समझ में
नहीं आता।
शुद्ध - ज्ञान बिना कर्तव्य का महत्त्व में नहीं
आता।
अशुद्ध - हँसी और खाँसी दोनों ही झगङे व
उपहास की जङ हैं।
परीक्षापयोगी उदाहरण
शुद्ध - हँसी और खाँसी दोनों ही झगङे व
उपहास की जङ है।
अशुद्ध - जैसे भी हो हमने यह काम आज
करना है।
शुद्ध - जैसे भी हो, हमको यह काम आज
करना है।
अशुद्ध - सम्मेलन में मैंने उनका बात किया।
शुद्ध - सम्मेलन में मैंने उनकी बात की।
अशुद्ध - सुधीर अथवा अजय कोई आएँगे ही।
शुद्ध - सुधीर अथवा अजय आयेगा ही।
अशुद्ध - इस उपलक्ष्य पर तुमको पाँच साङी दी
जाती है।
शुद्ध - इस उपलक्ष्य पर तुमको पाँच साङियाँ
दी जाती है।
अशुद्ध - पढ़ लिख जाने पर मेरे मित्र की स्त्री
ने परदा छोङ दिया है।
शुद्ध - पढ़-लिख जाने पर मेरे मित्र की पत्नी
ने पर्दा छोङ दिया है।
अशुद्ध - यदि वह रुपया दे दे तो काम बन
जाएगा।
शुद्ध - यदि वह रुपया दे दे तो काम बन जाय।
अशुद्ध - मेरे से दूर हट, मैं तेरे से कुछ नहीं
कहता।
शुद्ध - मुझसे दूर हट, मैं तुझसे कुछ नहीं
कहता।
अशुद्ध - क्या जानता है बनाना खाना आपका
नौकर ?
शुद्ध - क्या आपका नौकर खाना बनाना जानता
है ?
अशुद्ध - यह मणि अमूल्य है, यत्न से रखना।
शुद्ध - यह मणि बहुमूल्य है, यत्न से रखना।
अशुद्ध - विदेशी ने धैर्यता के साथ ताज की
सौन्दर्यता देखी
शुद्ध - विदेशी ने धैर्य के साथ ताज की
सुन्दरता देखी।
अशुद्ध - चाँदी की उपेक्षा सोना श्रेष्ठ है।
शुद्ध - चाँदी की अपेक्षा सोना श्रेष्ठ है।
अशुद्ध - प्रमोद कद में बङा छोटा है।
शुद्ध - प्रमोद कद में बहुत छोटा है।
अशुद्ध - देशवासियों का लक्ष्य देश की चहुँमुखी
प्रगति होनी चाहिए।
शुद्ध - देशवासियों का लक्ष्य देश की चहुँमुखी
प्रगति होना चाहिए।
अशुद्ध - कमलेश को सुरेश को और सुनील को
कल मैंने साथ-साथ देखा था।
शुद्ध - मैंने कमलेश, सुरेश और सुनील को
कल एक-साथ देखा था।
अशुद्ध - श्रीधर ने सुखदेव से कहा, क्या आप
पढ़ लिए हैं ?
शुद्ध - श्रीधर ने सुखदेव से कहा, क्या आपने
पढ़ लिया है ?
अशुद्ध - स्कूल के प्रधानाचार्य अध्यापक को
बुलाया।
शुद्ध - स्कूल के प्रधानाचार्य ने अध्यापक को
बुलाया।
अशुद्ध - इस स्थान पर परसों एक लङका और
एक लङकी बैठी थीं।
शुद्ध - इस स्थान पर परसों एक लङका और
एक लङकी बैठे थे।
अशुद्ध - दिलीप ने अपने चाचा से पूछा, क्या
आप आ सकोगे ?
शुद्ध - दिलीप ने अपने चाचा से पूछा, क्या
आप आ सकेंगे ?
अशुद्ध - नेताजी ने कहा, उत्तम चरित्र हमारे
लक्ष्य होना चाहिए।’’
शुद्ध - पुस्तकालय अध्यक्ष ने पूछा पुस्तकें ये
किसकी हैं ?
अशुद्ध - पुस्तकालयाध्यक्ष ने पूछा कि ये पुस्तकें
किसकी है ?
शुद्ध - किवदंती के अनुसार सावित्री जो
सत्यवान की पत्नी सावित्री एक पतिव्रता नारी
थी।
अशुद्ध - किवदंती के अनुसार सत्यवान की
पत्नी सावित्री एक पतिव्रता नारी थी।
शुद्ध - कल रात योगेश ने घर गया और
सोया।
अशुद्ध - रमेश ने अध्यापक से हिन्दी पढ़ायी है।
शुद्ध - रमेश ने अध्यापक से हिन्दी पढ़ी है।
अशुद्ध - राजू ने पिताजी से कहा अध्यापक ने
हमसे लेख लिखाया।
शुद्ध - राजू ने पिताजी से कहा, अध्यापक ने
हमसे लेख लिखाए।
अशुद्ध - कल रात पास वाले गाँव में डाकुओं ने
चौकी लूटी।
शुद्ध - कल रात पास वाले गाँव में डाकुओं ने
चौकी लूट ली।
अशुद्ध - व्याख्याता ने कहा कि कल सभी छात्र
पुस्तकें ना लाओ।
शुद्ध - व्याख्याता ने कहा कि कल सभी छात्र
पुस्तकें न लाएँ।
अशुद्ध - राजस्थान में अनेक दर्शनीय स्थल
देखने योग्य हैं।
शुद्ध - राजस्थान में अनेक दर्शनीय स्थल है।
अशुद्ध - कर्मचारी ने आफिसर से कहा कृपया
आज का अवकाश देने की कृपा करें।
शुद्ध - कर्मचारी ने ऑफिसर से कहा कि आज
का अवकाश देने की कृपा करें।
अशुद्ध - साक्षात्कार के समय राजेश ने कहा
कि मैं सप्रमाण सहित बता रहा हूँ।
शुद्ध - साक्षात्कार के समय राजेश ने कहा कि
मैं प्रमाण सहित बता रहा हूँ।
अशुद्ध - पेङ पर लगभग कोई एक दर्जन के
करीब आम हैं।
शुद्ध - पेङ पर लगभग एक दर्जन आम हैं।
अशुद्ध - प्रबन्धक ने कर्मचारी से कहा, पुस्तक
छापने की व्यवस्था का प्रबन्ध करें।
Post a Comment