वाक्य शुद्धि-6
14. वचन सम्बन्धी अशुद्धियाँ -2
शुद्ध - गीतों की एक किताब ले आईएगा।
अशुद्ध - अम्मा ने इतनी सुन्दर कथा सुनी कभी
थी नही।
शुद्ध - अम्मा ने इतनी सुन्दर कथा कभी नहीं
सुनी थी।
अशुद्ध - हिमालय बहुत उच्च पर्वत है।
शुद्ध - हिमालय बहुत ऊँचा पर्वत है।
अशुद्ध - विद्या-प्राप्ति विद्यार्थियों का लक्ष्य होना
चाहिए।
शुद्ध - विद्यार्थियों का लक्ष्य विद्या-प्राप्ति होना
चाहिए।
अशुद्ध - अभी तुम्हें बहुत-सी बातें सीखना है।
शुद्ध - अभी तुम्हें बहुत-सी बातें सीखनी है।
अशुद्ध - राजनैतिक शरण देकर आतंकवादी
पालना, सौंप पालने के समान है।
शुद्ध - राजनीतिक शरण देकर आतंकवादी
पालना, सौंप पालने के समान है।
अशुद्ध - राजतंत्र की अपेक्षा प्रजातंत्र की
महत्त्वता स्वयंसिद्ध है।
शुद्ध - राजतंत्र की अपेक्षा प्रजातंत्र का महत्त्व
स्वयंसिद्ध है।
अशुद्ध - होटल में भोजन के पश्चात् मेरे को
पेट में दर्द हो रहा है।
शुद्ध - होटल में भोजन के पश्चात् मेरे पेट में
दर्द हो रहा है।
अशुद्ध - यह घटना जब मैं आठ वर्ष का बालक
था, उस समय की है।
शुद्ध - यह घटना उस समय की है जब मैं आठ
वर्ष का बालक था।
अशुद्ध - दिपेश ने अपनी माता-पिता का
अनादर किया।
शुद्ध - दीपेश ने अपने माता-पिता का अनादर
किया।
अशुद्ध - गाँधीजी महात्मा थे, क्योंकि उसने
विश्व को ही अपना परिवार समझा।
शुद्ध - गाँधीजी महात्मा थे, क्योंकि उन्होंने
विश्व को ही अपना परिवार समझा।
अशुद्ध - उन्होंने अपने जीवन में बहुत-सा
उतार-चढ़ाव देखे था।
शुद्ध - उन्होंने अपने जीवन में बहुत
उतार-चढ़ाव देखे थे।
अशुद्ध - निम्न प्रश्नों के उत्तर दो।
शुद्ध - निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो।
अशुद्ध - वो अभी क्या कर रहे हैं ?
शुद्ध - वे अभी क्या कर रहे हैं ?
अशुद्ध - आप अभी कहाँ जा रहे हो ?
शुद्ध - आप अभी कहाँ जा रहे हैं ?
अशुद्ध - देवता को एक फूलों की माला अर्पित
कर दो।
शुद्ध - देवता को फूलों की एक माला अर्पित
कर दो।
अशुद्ध - मैं मेरे घर जा रहा हूँ।
शुद्ध - मैं अपने घर जा रहा हूँ।
अशुद्ध - निखिल के दादे का क्या नाम है ?
शुद्ध - निखिल के दादा का क्या नाम है ?
अशुद्ध - गाय का दूध गरम पीना चाहता हूँ।
शुद्ध - गाय का गरम दूध पीना चाहता हूँ।
अशुद्ध - मेरे कान के परदे फटे जा रहे हैं।
शुद्ध - मेरे कानों के परदे फटे जा रहे हैं।
अशुद्ध - रोगी कमजोरियों के कारण उठ भी
नहीं सकता।
शुद्ध - रोगी कमजोरी के कारण उठ भी नहीं
सकता।
अशुद्ध - सामाजिक कुरीतियों का एकमात्र
कारण अज्ञानता है।
शुद्ध - सामाजिक कुुरीतियों का एकमात्र कारण
अज्ञान है।
अशुद्ध - वर्तमान युग में राष्ट्रों के बीच शत्रुताएँ
हैं।
शुद्ध - वर्तमान युग में राष्ट्रों के बीच शत्रुता
है।
अशुद्ध - सैनिकों के लिए पत्रों को भेजा जा
रहा है।
शुद्ध - सैनिकों के लिए पत्र भेजे जा रहे हैं।
अशुद्ध - मार्ग में बीच में आने वाले पेङों को
काटा गया।
शुद्ध - मार्ग के बीच में आने वाले पेङ काटे
गए।
अशुद्ध - आलोक को चित्रकला सीखना है।
शुद्ध - आलोक को चित्रकला सीखनी है।
अशुद्ध - सोभना ने राधा को दही खिलायी।
शुद्ध - शोभना ने राधा को दही खिलायी।
अशुद्ध - गुरूजी के आदेश को उसने माना पर
तुमने नहीं माने।
शुद्ध - गुरुजी के आदेश को उसने माना, पर
तुमने नहीं माना।
अशुद्ध - मैंने बाजार से दो किलो अमरूद और
एक तरबूज खरीदे।
शुद्ध - मैंने बाजार से दो किलो अमरूद और
एक तरबूज खरीदा।
अशुद्ध - तब वे स्कूल में एक शिक्षक हुआ करते
थे।
शुद्ध - तब वे स्कूल में शिक्षक थे।
अशुद्ध - बस खायी में गिर गई।
शुद्ध - बस खाई में गिर गई।
अशुद्ध - व्यक्ति की पढ़ायी कभी समाप्त नहीं
होती।
शुद्ध - व्यक्ति की पढ़ाई कभी समाप्त नहीं
होती।
अशुद्ध - कई सचिवालय के कर्मचारियों की
गिरफ्तारी हुई।
शुद्ध - कई सचिवालय के कर्मचारियों की
गिरफ्तारी हुई।
अशुद्ध - प्रफुल्ल भात और मीन पसन्द करता
है।
शुद्ध - प्रफुल्ल भात और मछली पसन्द करता
है।
अशुद्ध - चिकित्सक ने वृद्ध से पूछा कि आपकी
आयु क्या है ?
शुद्ध - चिकित्सक ने वृद्ध से पूछा कि आपकी
उम्र कितनी है ?
अशुद्ध - मेरे को दफ्तर जाना है।
शुद्ध - मुझे दफ्तर जाना है।
अशुद्ध - बम एक प्रकार का शस्त्र है।
शुद्ध - बम एक प्रकार का अस्त्र है।
अशुद्ध - पुलिस ने रजनीचर को पकङा।
शुद्ध - पुलिस ने चोर को पकङा।
अशुद्ध - यह इतिहासिक घटना है।
शुद्ध - यह ऐतिहासिक घटना है।
अशुद्ध - प्रत्येक प्राणी को स्वयं आत्म-निर्भर
होना चाहिए।
शुद्ध - प्रत्येक प्राणी को आत्म-निर्भर होना
चाहिए।
अशुद्ध - राजा से उसे मुँह से माँगा पुरस्कार
मिलेगा।
शुद्ध - राजा से उसे मुँह माँगा पुरस्कार
मिलेगा।
अशुद्ध - राजकीय पुस्तक आलय में बहुत
किताबंे हैं।
शुद्ध - राजकीय पुस्तकालय में बहुत किताबें
है।
अशुद्ध - एक पानी का गिलास दीजिए।
शुद्ध - एक गिलास पानी दीजिए।
अशुद्ध - मैं कपङे नहीं दिए हैं।
शुद्ध - मैंने कपङे नहीं दिए हैं।
अशुद्ध - प्रकाश ने मुझे गाली क्यों दिया ?
शुद्ध - प्रकाश ने मुझे गाली क्यों दी ?
अशुद्ध - जल्दबाजी में मैनें पत्र नहीं पढ़ पाया।
शुद्ध - जल्दबाजी में मैं पत्र नहीं पढ़ पाया।
अशुद्ध - मैं आपकी प्रतिरक्षा करता रहा।
शुद्ध - मैं आपकी रक्षा करता रहा।
अशुद्ध - नीरज ने नीना को कहा।
शुद्ध - नीरज ने नीना से कहा।
अशुद्ध - कृष्ण पितांबर धारण करते थे।
शुद्ध - कृष्ण पीतांबर धारण करते थे।
अशुद्ध - बहुत मशक्कत के बाद चोरों को
पकङा गया।
शुद्ध - बहुत मशक्कत के बाद चोर पकङे गए।
अशुद्ध - गोपाल की दोनों गाय सफेद हैं।
शुद्ध - गोपाल की दोनों गायें सफेद हैं।
अशुद्ध - डॉक्टर ने कहा कि हरेक गायें दूध
नहीं देती।
शुद्ध - डॉक्टर ने कहा कि हरेक गाय दूध नहीं
देती।
अशुद्ध - बाग में अमरूद, आम, अनार, अंजीर
के पेङ हैं।
शुद्ध - बाग में अमरूद, आम, अनार और अंजीर
के पेङ हैं।
अशुद्ध - पुनीत का स्वास्थ ठीक है।
शुद्ध - पुनीत का स्वास्थ्य ठीक है।
अशुद्ध - पवन को उपरोक्त शर्तें स्वीकृत हैं।
शुद्ध - पवन को उपर्युक्त शर्तें स्वीकृत हैं।
अशुद्ध - दीपक को पैसे दे देने पर भी वह
काहे को आया है।
शुद्ध - दीपक को पैसे दे देने पर भी वह क्यों
आया है ?
अशुद्ध - महाविद्यालय का देख अरुण बोला कि
मैं अगले साल यहाँ पढ़ता था।
शुद्ध - महाविद्यालय को देख अरुण बोला कि
मैं पिछले साल यहाँ पढ़ता थ।
अशुद्ध - सूर्य प्रतिदिन पश्चिम में डूब रहा है।
शुद्ध - सूर्य प्रतिदिन पश्चिम में डूबता है।
अशुद्ध - मेरी सफलता मेरे परिश्रम पर निर्भर
करती है।
शुद्ध - मेरी सफलता मेरे परिश्रम पर निर्भर है।
अशुद्ध - भारत में कितने असंख्य लोग दुःखी
है।
शुद्ध - भारत में असंख्य लोग दुःखी हैं।
अशुद्ध - उनके हाथों में बेङियाँ पङी थी।
शुद्ध - उनके पैरों में बेङियाँ पङी थीं।
अशुद्ध - तरुण नवयुवक उत्साही होते हैं।
शुद्ध - नवयुवक उत्साही होते हैं।
अशुद्ध - राज्य उसके लिए एक थाती थी।
शुद्ध - राज्य उसके लिए थाती था।
अशुद्ध - शायद आज आँधी अवश्य आएगी।
शुद्ध - शायद आज आँधी आएगी।
अशुद्ध - यह मेरी पैत्रिक सम्पत्ति है।
शुद्ध - यह मेरी पैतृक सम्पत्ति है।
अशुद्ध - समाज के अन्तर्गत भ्रष्टाचार व्याप्त है।
शुद्ध - समाज में भ्रष्टाचार व्याप्त है।
अशुद्ध - विख्यात डाकू मानसिंह मारा गया।
शुद्ध - कुख्यात डाकू मानसिंह मारा गया।
अशुद्ध - भेङों, बकरियों और गायों का वध
अनुचित है।
शुद्ध - पुस्तक में चिन्ह मत लगाओ।
अशुद्ध - राजीव ने उत्साह के साथ कष्ट सहन
किए।
शुद्ध - राजीव ने धैर्य के साथ शोक सहन
किया।
अशुद्ध - यह वाक्य अनेक-अनेक भावों को
प्रकट करता है।
Post a Comment