वृश्चिक
इस राशि की लड़कियां शर्मीली तो जरूर होती है लेकिन जिससे प्रेम करती है वे उससे बहुत प्रेम करती है. ये विश्वास भी बहुत करती हैं. ये बहुत शर्मीली, रोमांटिक और सहज होती है.

मिथुन
इस राशी की लड़कियां आम तोर पर बहुत सहज होती हैं. वे जिनके साथ दोस्ती करती हैं, उनके साथ उसे पूरा निभाती हैं और उसका पूरा ख्याल रखती हैं. बहुत शर्मीली तो होती ही हैं.

कन्या
सबसे अधिक सहज और शर्मीली लड़कियां लग्न और ग्रह के अनुसार कन्या राशी की होती हैं. कन्या राशी वाली लड़कियां मेहनती और इमानदार होती हैं. किसी बात की ठान लें तो जिद्द की वजह से उसे पूरा करके ही रहती हैं.
Post a Comment