हर व्यक्ति का स्वभाव उसकी राशि और ग्रह के अनुसार होता है. लेकिन हर कोई राशी की गणना नहीं कर सकता इसलिए व्यक्ति के स्वभाव को भी हर कोई जल्दी से नहीं जान पाता है. आम तौर पर व्यक्ति को उसके स्वभाव, उसके काम और व्यवहार के आधार पर ही लोग जान पते हैं. लेकिन राशी के अनुसार जिनका स्वभाव कुछ रोमांटिक होता है आज हम आपको अनुसार ही हम उसे जानने लगते हैं.

मीन
मीन राशी वाली लड़की वैस तो शर्मीली होती हैं लेकिन रोमांटिक भी होती है. ये जिनसे एक बार खुल जाती हैं तो उनसे बहुत प्रेम करती हैं. इससे जो भी लव या शादी करेंगे तो जिंदगी में रोमांस की कमी नहीं आएगी.

कन्या
कन्या राशी की लड़की भी बहुत रोमांटिक होती है. अक्सर ये अपने साथी से बहुत देर तक प्रेम की बातें करती रहती है. इस राशि वाली लड़कियों प्रेम की दीवानी कही जाती है.

मेष
इस राशी की लड़कियों की कुंडली में विशेष रूप से प्रेम का योग होता है. इनकी बड़ी बात यह है कि कहीं पर भी प्रेम के लिए प्रारंभ हो जाती है. मेष राशि वाली लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड पर बहुत विश्वास करती है.
Post a Comment