बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के पिता वीरू देवगन मुंबई के सांताक्रुज के अस्पताल में भर्ती थे. अजय देवगन के पिता वीरू देवगन कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे और बीमारी की वजह से उनका अंतिम समय निकट आ गया था. और अचानक वे चल बसे.

उनके अंतिम दर्शन के लिए एवं अजय देवगन को सांत्वना देने के लिए अनेक बॉलीवुड स्टार्स अजय देवगन के घर पहुंचे. इस दौरान अभिनेत्री ऐश्वर्या राय भी अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ अजय देवगन के घर पहुंची. अजय देवगन की पत्नी काजोल उनसे लिपट कर रोने लगी.

अभिनेता से सांसद बने सनी देओल भी अपने भाई बॉबी देओल के साथ में अजय देवगन के घर पहुंचे.

अभिनेता शाहरुख खान भी अपनी कार से अजय देवगन के घर पहुंछे.

अभिनेता अर्जुन कपूर भी सांत्वना देने उनके घर पहुंचें.

अनिल कपूर भी उनके अंतिम दर्शन के लिए अजय देवगन के घर पहुंचे.

वीरू देवगन को पब्लिक इवेंट में अंतिम बार फरवरी 2019 में अजय देवगन की फिल्म टोटल धमाल की स्क्रीनिंग के मौके पर देखा गया था. वीरू देवगन अक्सर इवेंट एवं पार्टी में जाना पसंद नहीं करते थे.

बीमार होने की वजह से वे रेस्ट करते थे. यही कारण था अजय देवगन अपनी फिल्म दे दे प्यार दे, के प्रमोशन पर नहीं गए. वीरू देवगन की तबियत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी थी.
वीरू देवगन बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर थे. उन्होंने अनेक फिल्मों में काम किया था. जिनमे-शहंशाह, हिम्मतवाला, दिलवाले आदि हैं. यही कारण है कि अजय देवगन एक्शन हीरो के रूप में जाने जाते हैं. पूरा बॉलीवुड हीरो देवगन के पिता के निधन पर शोक में डूब गया है.
Post a Comment