तस्वीरे बहुत ही कमाल की होती है. कुछ तस्वीरें तो एसी होती हैं जिनको देखने के बाद हमारी हंसी रूकती नहीं है. आइए आज हम आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं, जिन्हें देखने के बाद निश्चित रूप से आप भी बिना हँसे नहीं रह पाएंगे.
इन भाई साहब की मोटरसाइकिल की नेमप्लेट टूट गई. लेकिन पीछे बैठने वाले भाई साहब ने नेम प्लेट को पकड के रखा है.
यह देखी एक और तस्वीर. ये दोनों जुड़वा बच्चे हैं. इनके परिवारवाले इनको पहचान नहीं प् रहे थे इसलिए उन्होंने इनके सर के ऊपर नंबर लिख दिए हैं. एक नंबर दो नंबर. इससे पहचानने में आसानी हो जाती है.
किसी शादी या फंक्शन में अपनी बीवी को पहचानना मुश्किल हो तो इस तरह से पहचान सकते हैं. सूरज की दुल्हनिया. कोई कंफ्यूजन ना हो.
आपने हाफ गर्लफ्रेंड फिल्म तो देखी होगी. लेकिन इस तस्वीर से पता लग रहा है यह हाफ बॉयफ्रेंड है. है न गजब की और कमाल की तस्वीरें.
Post a Comment