अब तो हर मौसम अपने रंग बदलने लगा है ,
नए नए तेवर के साथ सूरज भी ढलने लगा है |
कैसे कह दें की अब नहीं आती हमको उनकी याद
हमारे संग संग उनका साया भी चलने लगा है |
बहुत हो चुका तमाशा अब उठाओ मजमा अपना
नई पीडी का खून अब रगों में मचलने लगा है |
बात थी व्यवस्था के बदलने की मगर अब तो
व्यवस्था का मुखोटा ही खुद बदलने लगा है |
पूछा उसने मेल पर क्या हाल हैं गाँव के अब
नई रौशनी में पुराना बरगद अब हिलने लगा है |
प्रदीप प्रसन्न
Post a Comment