सामान्या तौर पर डॉक्टर दो बच्चों के बीच में कम से कम 3 साल का अंतर रखने की सलाह देते हैं. लेकिन आज हम आपको बिहार की एक शिक्षिका के बारे में बता रहे हैं जो गत सात साल में सात बार गर्भवती हो चुकी है.
यह बात सुनकर हर कोई अचम्भित है. लेकिन जब इसकी तहकीकात की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली. दरअसल यह महिला गर्भाती होती ही नहीं है बल्कि गर्भवती होने का सिर्फ नाटक करती थी.
अपने पेट में तकिया लगाकर स्कूल आती और अपने आपको ऐसा दिखाती जैसे वह गर्भवती है. क्योंकि एसा करने से उसे आसानी से स्कूल से छुट्टी मिल जाती थी.
आराम से वह घर बैठकर वेतन लेती, उसको स्कूल में आना नहीं पड़ता था. लेकिन बाद में स्कूल वालों को शक हुआ. उन्होंने उसकी सच्चाई का पता लगाया. जब सब पोल खुल गई तो स्कूल प्रसाशन ने इसके खिलाड़ मुकदमा दर्ज करवा दिया.
Post a Comment