बिहार में इन दिनों लू और चमकी बुखार का कहर जबरदस्त चल रहा है. 125 से ज्यादा बच्चों की जहां मौत हो चुकी है, वहीं पर लूट की चपेट से 75 से भी अधिक लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद ,गया और नवादा जिलों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. आपको बता दें चमकी बुखार से अकेले मुजफ्फरपुर में अब तक 144 मौतें हो चुकी हैं. इससे बिहार की नीतीश सरकार एवं प्रशासन लोगों के निशाने पर हैं.
दिल्ली में जब नीतीश कुमार से बच्चों की मौत पर सवाल पूछे तो नितीश कुमार चुप हो गइ. नीतीश कुमार ने एवं सुशील मोदी ने बच्चों की मौत के 20 दिन बाद श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया. लोगों ने उन्हें देखकर नितीश वापस जाओ के नारे लगाए.

लगातार इस बीमारी की चपेट में बच्चे और बड़े आ रहे हैं. सरकार इनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है, ऐसे में लोगों का खफा होना वाजिब है. मेडिकल साइंस में इतनी तरक्की करने के बाद भी यदि बीमारियों का इलाज हमारे पास नहीं है तो फिर वह किस बात की तरक्की है.
Post a Comment