पैसे चाहे कोई कितने भी कम ले लेकिन बिना सच्चे प्यार के जीवन अधूरा होता है. यह महज कहावत नहीं बल्कि सच्चाई है. क्योंकि ऐसा इन दिनों ब्रिटेन में रहने वाली एक लड़की के साथ हो रहा है. जिसकी उम्र २३ साल है. इस लड़की का नाम जेन पार्क है. जेन पार्क ने महज 17 साल की उम्र में लॉटरी के जरिए करोड़ों रुपए कमाए.

लेकिन आज तक उसे सच्चा प्यार नहीं मिले, जो मिला उसने हमेशा उसे धोखा दिया. जेन पार्क की उम्र अब 23 साल हो गई है फिर भी आज तक उसे सच्चा प्यार करने वाला नहीं मिला. ऐसे में जेन बहुत परेशान हो गई है. उसने एक ऐसा समाधान निकाला जिसे हर कोई सुनकर हैरान हो गया.

आपको बतादें कि पैसे के बल पर जेन पार्क एक लग्जरी लाइफ जीती है. पार्क जेन ने अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए एक वेबसाइट लांच की है. इस वेबसाइट के जरिए वो अपने लिए परफेक्ट प्यार खोज रही है. लेकिन उसके लिए कुछ शर्तें भी रखीं हैं जोकि इस प्रकार हैं.

जेन का कहना है कि, 'यदि उसको उसका सच्चा प्यार मिल जायेगा तो वह उसको एक साल के लिए 60 हजार पौंड यानी करीब 60 लाख रुपए देगी.' अब आप भी यदि योग्य कैंडिडेट हैं तो जेन की वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन कुछ शर्ते और भी हैं वो जेन बाद में बताएगी.
Post a Comment