इस पाकिस्तानी बिजनेस वुमन के चर्चे हर तरफ है. यह महिला किसी उपलब्धि को लेकर नहीं बल्कि अपने खर्चो को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. सोशल मीडिया पर आजकल इनकी चर्चा बहुत हो रही है.
credit: third party image reference
यह महिला पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश अरबपति मोहम्मद जहूर की बीवी कमालिया है. सोशल मीडिया पर इनके शौकों की खूब चर्चा है. शादी से पहले इनका नाम नताल्या शमरेनकोवा था. यह महिला पेशे से सिंगर और एक्ट्रेस भी रह चुकी है.
ऐसा सुनने में आया है कि कमालिया को शैंपेन से नहाने का बहुत शौक है. वो भी महँगी वाली शैंपेन से.
अपनी खूबसूरती को बरक़रार रखने के लिए कमालिया एक साल में करीब 1 करोड़ रूपए खर्च कर देती है. कमालिया एक बार नहाने में करीब 5 हजार की कीमत वाली 18-20 बोलत शैंपेन की इस्तेमाल करटी है.इनकी सेवा के लिए करीब 22 नौकर हैं. एक इन नौकरो पर साल में करीब 1.94 करोड़ रूपए खर्च होते हैं. इसके लावा कमालिया को ब्रांडेड कपड़ों का बहुत शौक है.
कमालिया के चश्मे की कीमत 4 लाख रूपए है. उनकी घडी में डायमंड्स लगे हुए है. कमालिया के हैंडबैग की कीमत करीब 90 लाख रूपए है. इस हैंडबैग में डायमंड जड़े हैं. कमालिया के पास 14 घर और 2 प्राइवेट जेट है और कही भी जाने के लिए वो अपने प्राइवेट जेट का ही इस्तेमाल करती है.
Post a Comment