BREAKING NEWS

Contact

Saturday, September 28, 2019

29 सितम्बर- नवरात्र पर इन राशि वालों को होगा धन लाभ

तुला   
आप धार्मिक परोपकार का कार्य करके धन्यता का अनुभव करेंगे. किसी भी प्रकार के सामाजिक दायित्व को पूरा करें. आप ऐसी चीज़ के साथ रहे जो आपकी ऊर्जा के साथ मेल खाती है. गणेशजी की कृपा से हरेक कार्य में सफलता का अनुभव करेंगे। ठंड न लगे, इस बात का विशेष ध्यान रखें.
मिथुन
सामान्य रूप से जीवन के प्रति आपकी भावनात्मक प्रतिक्रियाएँ अधिक गहन और गंभीर होंगीं. निवेश के लिए ये दिन उपयुक्त नहीं है। ये दिन अपने दोस्तों के साथ आराम करने के लिए काफी ठीक रहेगा. गणेशजी की कृपा आप पर बन रही है.  आने वाले दिनों में आपको अपने कामकाज का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा।
कर्क 
प्यार करने की सुदृढ़ चाहत उभर सकती है. सिर तथा तंत्रिका तंत्र से जुडी कोई पुरानी समस्या सिर उठा सकती है. स्थायी संपत्ति, वाहन आदि के कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है। पानी से भय रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से कुटुंब में अशांति रहेगी।

Third party image reference

कन्या 
आप ऊर्जावन और आशावादी प्यार प्राप्त करेंगे. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. वजन कम करने की कोशिश में सफलता मिलेगी I आज से आपके लिए व्यापर में कुछ शुभ संकेत शुरू हो जायेंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
वृश्चिक   
आपके लिए ये दिन शुभ और लाभदायक होंगे. आपके भाग्य में शुभ संयोग बन रहा है. संयोग बन रहा है की आपकी प्रेमिका आपको जीवन साथी के रूप में चुन सकती है. साथ ही आज कोई बड़ी सफलता भी आपको मिल सकती है.  इस राशि के लिए अब अच्छे दिन आ गए हैं.
मेष 
जलाशय के पास दुःसाहस न करें। माइग्रेन तथा पुरानी बीमारियाँ फिर से उभर सकती हैं. आपसी टकराव के कारण पीछे हटने में ही भलाई है. आपके लिए आने वाला समय बेहद शुभ रहने वाला है। मन चिंताग्रस्त रहेगा। किसी को भी आपको नीचा दिखाने की अनुमति नहीं है।
मीन 
आपके कुछ दोस्त और रिश्तेदार आपके बारे में अलग राय रखेंगे और दूसरों का पक्ष ले सकते हैं। आपका लव पार्टनर आपको बहुत जल्द मिलेगा. अब आपको बहुत ज्यादा लाभ होगा. रोमांटिक यात्रा के संकेत भी आज मिल सकते हैं. आज से इस राशि वालों का भाग्य परिवर्तित होने वाला है.

29 सितम्बर- नवरात्र पर इन राशि वालों को होगा लाभ ही लाभ

धनु 
आज आपको बड़ा लाभ होने वाला है. निश्चित रूप से अब आपको जीवन में अच्छे अवसर मिलेगे. आज का दिन सामाजिक गतिविधियों के लिए और दोस्तों से संपर्क करने के लिए अच्छा है। कुछ मामूली गलतियाँ आपको परेशान कर सकती हैं. आप जो सोचते हैं, वह करते नहीं। आप अपने कार्यस्थल पर किसी भी विवाद से बचे.
मिथुन
शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा। आप ईमानदार और मेहनती हैं. आपके लिए ये दिन शुभ और लाभदायक होंगे. आज से धन के योग बन रहे हैं.  अपने शब्दों और कामों, दोनों ही तरीको से लोगों की मदद करेंगे. आप हर प्रकार के दबाव को सह पाने में बिलकुल समर्थ हैं.

Third party image reference
वृश्चिक 
यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जो आपके व्यापार और कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाएगा। इस  राशि वालों के लिए सफलता के बड़े दरवाजे खुल रहे हैं. आज के दिन आप शांत रहें। व्यय वृद्धि से तनाव रहेगा। ईश्वर की मनोकामना आपके और आपके परिवार के ऊपर होने जा रही है. आपके काम में बहुत अधिक सकारात्मक आएगी. आज से इस राशि वालों का भाग्य परिवर्तित होने वाला है.
कर्क 
छोटी मानसिकता से आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते। अपनी चिंता के कारण आप दूसरों पर अपना क्रोध क्यों निकालते हैं। आज यात्रा पर न जाएँ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। पुराने आर्थिक मामले सुलझ सकते हैं। आपके मन की मुराद पूरी होने की संभावना है. भगवान की कृपा से आपकी किस्मत अब जल्दी ही खुल रही है. ग्रहों का योग अब आपके लिए शुभ बनता जा रहा है.
वृषभ 
आप अपने भूत को अपने भविष्य पर हावी होने से रोकने की कोशिश कीजिए। दिन कुल मिलाकर आपके लिए अच्छा होगा। यात्रा आपके लिए लाभकारी रहने वाली है. अपने आप को व्यवस्थित करें। कई पुरानी बातें और बिछड़े हुए दोस्त आपको याद आएंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अध्यन में अवरोध आ सकता है।
कन्या
यह समय कोशिश करते रहने का है । अब आपका काम और नाम दोनों बढ़ेंगे. आपके कई वर्षों से चल रहे कोर्ट कचहरी के मामले भगवान की कृपा दृष्टि से दूर हो जाएंगे। सफलता आपकी पहुंच से अभी दूर रह सकती है । आपके लिए अब शुभ घड़ी आ गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज के दिन आपको सच्चा प्यार जरूर मिल जाएगा.

29 सितम्बर- नवरात्र है इन राशि वालों के लिए शुभ

तुला  
अकारण झंझटों से दूर रहें। चोट व दुर्घटनादि से हानि संभव है। अपनी सामजिक, वित्तीय तथा निजी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार रहें. आपके जीवन में अब दुःख की घड़ी समाप्त हो रही है और सुख के दिन आ रहे हैं. आपकी दिनचर्या आपकी चाल और दशा बदलती है।

Third party image reference

मकर 
भावनात्मक उत्साह और संतुष्टि आपके मन को शांति देगी. प्रेम संबंधों में सुधार होगा.  स्त्री मित्रों का सहयोग अधिक मिलेगा. संयोग बन रहा है की आपकी प्रेमिका आपको जीवन साथी के रूप में चुन सकती है. आज से धन के योग बन रहे हैं.  प्रिय व्यक्तियों के साथ की मुलाकात से आपका मन हर्षित रहेगा.
सिंह
आपको हर काम में  सफलता जरुर मिलेगी. अब भविष्य की ओर देखने का समय आ गया है. प्रेमी युगलों को अपने परिवारों की सहमति मिल सकती है. विद्यार्थी अध्ययन में उत्तम प्रदर्शन कर सकेंगे. भगवान  की कृपा से आपको अब लाभ ही लाभ मिलेगा.  धन और लाभ  की अपार संभावना बन रही है. प्रणय में सफलता मिलेगी.
मेष  
संकट के दिन सब समाप्त हुए. सार्वजनिक रूप से मानहानि होने की संभावना रहेगी। आप मंदिर  में तीन  दिन तक नारियल का भोग लगाएं. प्रेम के मामले में बड़ी सफलता आपको मिलने की संभावना है. ईश्वर की कृपा से आपके रुके हुए काम अब बहुत जल्दी पूरे होंगे. कुछ समस्या आपके रोजाना के काम को प्रभावित भी करती हैं।
कुम्भ
आपको बहुत सारी चीजों से जुड़े अपने वादों को निभाना है. लेखन, साहित्य के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करने की आपको प्रेरणा मिलेगी। अगर आपके प्यार को चोट पहुंची है, तो समझे की वह आपके लिए था ही नहीं । अब आपको करोबार में लगातार सफतला मिलने वाली है. आपके परिजनों, दोस्तों और सहकर्मियों को आपसे मदद की अपेक्षा रहेगी.  

मीन 

इस राशि के लिए अब अच्छे दिन आ गए हैं. लंबे समय से आप दुख में चल रहे थे. सभी देवता प्रसन्न हो रहे हैं. कई बार अच्छे नजरिए से, तो कई बार बुरे नजरिए से आप परेशान रहते हैं. जिससे कि अपने साथ होने वाले बुरे और दुखद अनुभव को टालने में सफल हो सकें.

Friday, September 27, 2019

28 सितम्बर – इन राशि वालों पर आज होगी भगवान भोले नाथ की कृपा

कर्क 
नए संपर्कों या उपक्रमों से निपटने के दौरान अंतर्ज्ञान काम आएगा। माता रानी की कृपा दृष्टि से आपके सभी प्रकार के कष्टों का निवारण होगा। आपके काम या जीवन की अन्य चीजों के तनाव से आपका रिश्ता प्रभावित होगा | छोटे भाई या मामा के साथ कुछ अनावश्यक जटिलताएँ हो सकती हैं।
मिथुन 
आज के दिन किसी भी प्रकार के विवाद से बचें. छोटे छोटे नाकाफी से मुद्दे भी अचानक महत्वपूर्ण हो उठेंगे | इससे आपके सम्बन्ध में एक छोटी सी बात पर बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है |  आपको अपनी भावनात्मक जरूरतें पूरी करने के लिए अपने अन्दर गहरे झांकना होगा | किसी से बातचीत न ही करें तो अच्छा है क्योंकि आपको गलत समझा जा सकता है | आप में सामान्य रूप से जीवन के प्रति निराशावादी दृष्टिकोण विकसित करेगा।

Third party image reference
धनु
किसी भी काम में जल्दबाजी बिलकुल भी न करे. इसलिए आपको आज के दिन खास सावधानी रखनी होगी. अपने आपको धरती से जुड़े कार्यकलाप जैसे बागवानी और प्राकृतिक दृश्यों के बीच काम करने के लिए प्रेरित करें | क़ानून या लेखांकन का अभ्यास करने वाले जातकों को सफलता के लिए अधिक प्रयास करना होगा।
वृश्चिक  
इस राशि के लिए आज का दिन बहुत ही अधिक कष्टप्रद है. आपको एक तरह की संतुष्टि मिलेगी, जिसे आपके अन्य करीबी भी नोट करेंगे ǀ आपके जीवन में आने वाले सभी प्रकार के दुख समाप्त हो जाएंगे। आज रहना होगा सावधान, हो सहता हैं संकट का सामना.
कुम्भ 
आपको कुछ अप्रत्याशित धन प्राप्त हो सकता है। हाल ही में सहकर्मी आपसे ईर्ष्या के कारण असहयोगी रहे हैं. लेकिन उनके सामने जोर से न चिल्लाये. आपको व्यावहारिक रहने की आवश्यकता है. बस कुछ समय के लिए ऐसे लोगों के साथ दूरी बनाए रखें।
मेष 
इस राशि वालों के लिए आज का दिन बहुत शुभ है. आप खुद को अधिक समर्पित अनुभव करेंगे और लंबित काम निपटा लेंगे ǀ आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आज इनको थोडा सावधानी से काम लेना होगा. यात्रा तो आज आप बिलकुल भी न करें.

28 सितम्बर - इन राशि वालों का भाग्य आज बदल सकता है

मीन  
भाग्य का कोई पता नहीं कब और कहाँ बदल जाए. आपके जीवन में खूब तरक्की और सफलता के योग बन रहे हैं. आप गायत्री मन्त्र का जाप करें. आप कुछ दिनों से जिन स्वास्थ्य सम्बन्धी सावधानियों का पालन कर रहे हैं, उनका असर आज देखने को मिलेगा I आपकी परिवारिक प्रतिष्ठा लगातार बढ़ेगी।

Third party image reference

सिंह
आपके लिए घर और कार्यस्थल दोनों में कठिन समय है। साझेदारी में आर्थिक तंगी पूर्व में विकसित किए गए अच्छे समीकरणों को झुका सकती है। आपके जीवन में आपको सफलता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। मानसिक शांति और मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए योग की प्रैक्टिस करें |  आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।
वृषभ
बाहरी चीजों के ऊपर अपना ध्यान लगाकर अपनी योग्यता को कम न करें | आज आप घर में ही रहे. हो सके तो प्रात: मंदिर जा सकते हैं. इसका नतीजा यह होगा की आपको घर और कार्यस्थल, दोनों ही जगह अधिक सराहना मिलेगी ǀ शाम को घर से बहार जरुर निकले. लेकिन ध्यान रहे मंदिर में आप लाल रंग के फूल न चढाएं.
मकर
आपके प्यार की गाडी अब सही दिशा में दोड़ेगी. ईश्वर की कृपा से आपके रुके हुए काम अब बहुत जल्दी पूरे होंगे. आपके जीवन में आपको नई खुशखबरी मिलने के योग बन रहे हैं। आप अपने घर परिवार के लोगों के साथ हंसी-खुशी से समय व्यतीत करेंगे । अब आपका भाग्य बदलने वाला है. अब आपके लिए शुभ और अच्छे दिन शुरू हो गए हैं.
कन्या
काम के दौरान आप वैचारिक मतभेदों को लेकर अपने सहयोगियों के साथ संघर्ष में आ सकते हैं. क्योकि ये अलग रूप में तोड़ मरोड़ कर आपके वरिष्ठ अधिकारियो तक बहुत चालाकी से पहुचाया जाएगा. आज का दिन आपके लिए परेशानी और कठिन समस्याओं वाला हो सकता है। शिव मंदिर में आज प्रसाद बांटे.
तुला
अगर आप अकेले हैं तो अपने लिए कुछ रिलैक्सिंग कार्यकलापों की योजना बनाएं जो आप खुद कर सकें | आपके अधीनस्थ अनावश्यक बहस कर सकते हैं जिसके परिणामस्वरूप बहस बढ़ सकती है। इस समय धैर्य ही आपके जीवन की मुश्किल परिस्थितियों को हल करेगा.

28 सितम्बर : आज इन राशि वालों के बन सकते हैं बिगड़े काम

मकर  
प्रेम के मामले में आपके लिए आज का दिन शुभ साबित होगा. इस राशि के लिए अब शुभ घड़ी आ गई है. शिव जी और लक्ष्मी जी आप पर प्रसन्न दिखाई दे रहे हैं. आपके लिए यह महीना बहुत शुभ है. अचानक कहीं से धन लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं ।

Third party image reference

वृषभ  
आप पर लक्ष्मी जी की कृपा बन रही है. इस राशि के लिए आज से ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुभ घड़ी बन गई है. साथ ही आज कोई बड़ी सफलता भी आपको मिल सकती है. आपकी आमदनी में लगातार बढ़ोतरी होगी.
कुम्भ  
आपके काम में बहुत अधिक सकारात्मकता आएगी. लंबे समय से आप दुख में चल रहे थे. आपके सारे काम शुभ और अच्छे होने की सम्भावना है. आपके लिए आज का दिन बहुत शुभ है. सच्चा प्रेमी आपको जल्दी ही मिलेगा.  
मिथुन
सामान्य रूप से जीवन के प्रति आपकी भावनात्मक प्रतिक्रियाएँ अधिक गहन और गंभीर होंगीं. निवेश के लिए ये दिन उपयुक्त नहीं है। आने वाले दिनों में आपको अपने कामकाज का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा। आपके स्वास्थ्य से संबंधित सभी लक्ष्य अलाभकारी सिद्ध होंगें.
सिंह
इस राशि के लिए आज से अच्छे दिन आ गए हैं. आपके लिए अब जल्दी ही सकारात्मक बदलाव होंगे. आपकी सेहत कुल मिलाकर बहुत अच्छी रहेगी. पर्याप्त शारीरिक व्यायाम करने का प्रयास करें. आपको शीघ्र ही अपका प्यार मिल सकता है। 
धनु
इस राशि वालों के लिए अच्छे योग-संयोग के दिन आज से बन रहे हैं. आपको अपने किसी करीबी मित्र या रिश्तेदार से उपहार मिल सकता है. ये दिन अपने दोस्तों के साथ आराम करने के लिए काफी ठीक रहेगा. गणेशजी की कृपा आप पर बन रही है.  आपको व्यापार में लगातार सफलता प्राप्ति की संभावना बन रही है।

Thursday, September 26, 2019

27 सितम्बर- इन राशि वालों को मिल सकता है आज धन लाभ

मिथुन
सामान्य रूप से जीवन के प्रति आपकी भावनात्मक प्रतिक्रियाएँ अधिक गहन और गंभीर होंगीं. निवेश के लिए ये दिन उपयुक्त नहीं है। ये दिन अपने दोस्तों के साथ आराम करने के लिए काफी ठीक रहेगा. गणेशजी की कृपा आप पर बन रही है.  आने वाले दिनों में आपको अपने कामकाज का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा।
तुला   
आप धार्मिक परोपकार का कार्य करके धन्यता का अनुभव करेंगे. किसी भी प्रकार के सामाजिक दायित्व को पूरा करें. आप ऐसी चीज़ के साथ रहे जो आपकी ऊर्जा के साथ मेल खाती है. गणेशजी की कृपा से हरेक कार्य में सफलता का अनुभव करेंगे। ठंड न लगे, इस बात का विशेष ध्यान रखें.

Third party image reference

कर्क 
प्यार करने की सुदृढ़ चाहत उभर सकती है. सिर तथा तंत्रिका तंत्र से जुडी कोई पुरानी समस्या सिर उठा सकती है. स्थायी संपत्ति, वाहन आदि के कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है। पानी से भय रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से कुटुंब में अशांति रहेगी।
वृश्चिक   
आपके लिए ये दिन शुभ और लाभदायक होंगे. आपके भाग्य में शुभ संयोग बन रहा है. संयोग बन रहा है की आपकी प्रेमिका आपको जीवन साथी के रूप में चुन सकती है. साथ ही आज कोई बड़ी सफलता भी आपको मिल सकती है.  इस राशि के लिए अब अच्छे दिन आ गए हैं.
कन्या 
आप ऊर्जावन और आशावादी प्यार प्राप्त करेंगे. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. वजन कम करने की कोशिश में सफलता मिलेगी I आज से आपके लिए व्यापर में कुछ शुभ संकेत शुरू हो जायेंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
मीन 
आपके कुछ दोस्त और रिश्तेदार आपके बारे में अलग राय रखेंगे और दूसरों का पक्ष ले सकते हैं। आपका लव पार्टनर आपको बहुत जल्द मिलेगा. अब आपको बहुत ज्यादा लाभ होगा. रोमांटिक यात्रा के संकेत भी आज मिल सकते हैं. आज से इस राशि वालों का भाग्य परिवर्तित होने वाला है.
मेष 
जलाशय के पास दुःसाहस न करें। माइग्रेन तथा पुरानी बीमारियाँ फिर से उभर सकती हैं. आपसी टकराव के कारण पीछे हटने में ही भलाई है. आपके लिए आने वाला समय बेहद शुभ रहने वाला है। मन चिंताग्रस्त रहेगा। किसी को भी आपको नीचा दिखाने की अनुमति नहीं है।

27 सितम्बर- आज इन राशि वालों के जीवन में आएगी ख़ुशी की बहार

मिथुन
शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा। आप ईमानदार और मेहनती हैं. आपके लिए ये दिन शुभ और लाभदायक होंगे. आज से धन के योग बन रहे हैं.  अपने शब्दों और कामों, दोनों ही तरीको से लोगों की मदद करेंगे. आप हर प्रकार के दबाव को सह पाने में बिलकुल समर्थ हैं.
धनु 
आज आपको बड़ा लाभ होने वाला है. निश्चित रूप से अब आपको जीवन में अच्छे अवसर मिलेगे. आज का दिन सामाजिक गतिविधियों के लिए और दोस्तों से संपर्क करने के लिए अच्छा है। कुछ मामूली गलतियाँ आपको परेशान कर सकती हैं. आप जो सोचते हैं, वह करते नहीं। आप अपने कार्यस्थल पर किसी भी विवाद से बचे.

Third party image reference

वृश्चिक 
यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जो आपके व्यापार और कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाएगा। इस  राशि वालों के लिए सफलता के बड़े दरवाजे खुल रहे हैं. आज के दिन आप शांत रहें। व्यय वृद्धि से तनाव रहेगा। ईश्वर की मनोकामना आपके और आपके परिवार के ऊपर होने जा रही है. आपके काम में बहुत अधिक सकारात्मक आएगी. आज से इस राशि वालों का भाग्य परिवर्तित होने वाला है.
वृषभ 
आप अपने भूत को अपने भविष्य पर हावी होने से रोकने की कोशिश कीजिए। दिन कुल मिलाकर आपके लिए अच्छा होगा। यात्रा आपके लिए लाभकारी रहने वाली है. अपने आप को व्यवस्थित करें। कई पुरानी बातें और बिछड़े हुए दोस्त आपको याद आएंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अध्यन में अवरोध आ सकता है।
कर्क 
छोटी मानसिकता से आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते। अपनी चिंता के कारण आप दूसरों पर अपना क्रोध क्यों निकालते हैं। आज यात्रा पर न जाएँ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। पुराने आर्थिक मामले सुलझ सकते हैं। आपके मन की मुराद पूरी होने की संभावना है. भगवान की कृपा से आपकी किस्मत अब जल्दी ही खुल रही है. ग्रहों का योग अब आपके लिए शुभ बनता जा रहा है.
कन्या
यह समय कोशिश करते रहने का है । अब आपका काम और नाम दोनों बढ़ेंगे. आपके कई वर्षों से चल रहे कोर्ट कचहरी के मामले भगवान की कृपा दृष्टि से दूर हो जाएंगे। सफलता आपकी पहुंच से अभी दूर रह सकती है । आपके लिए अब शुभ घड़ी आ गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज के दिन आपको सच्चा प्यार जरूर मिल जाएगा.

27 सितम्बर- आज से इन राशि वालों को मिलेगा मनचाहा वरदान की

मकर 
भावनात्मक उत्साह और संतुष्टि आपके मन को शांति देगी. प्रेम संबंधों में सुधार होगा.  स्त्री मित्रों का सहयोग अधिक मिलेगा. संयोग बन रहा है की आपकी प्रेमिका आपको जीवन साथी के रूप में चुन सकती है. आज से धन के योग बन रहे हैं.  प्रिय व्यक्तियों के साथ की मुलाकात से आपका मन हर्षित रहेगा.
तुला  
अकारण झंझटों से दूर रहें। चोट व दुर्घटनादि से हानि संभव है। अपनी सामजिक, वित्तीय तथा निजी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार रहें. आपके जीवन में अब दुःख की घड़ी समाप्त हो रही है और सुख के दिन आ रहे हैं. आपकी दिनचर्या आपकी चाल और दशा बदलती है।

सिंह
आपको हर काम में  सफलता जरुर मिलेगी. अब भविष्य की ओर देखने का समय आ गया है. प्रेमी युगलों को अपने परिवारों की सहमति मिल सकती है. विद्यार्थी अध्ययन में उत्तम प्रदर्शन कर सकेंगे. भगवान  की कृपा से आपको अब लाभ ही लाभ मिलेगा.  धन और लाभ  की अपार संभावना बन रही है. प्रणय में सफलता मिलेगी.

Third party image reference

कुम्भ
आपको बहुत सारी चीजों से जुड़े अपने वादों को निभाना है. लेखन, साहित्य के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करने की आपको प्रेरणा मिलेगी। अगर आपके प्यार को चोट पहुंची है, तो समझे की वह आपके लिए था ही नहीं । अब आपको करोबार में लगातार सफतला मिलने वाली है. आपके परिजनों, दोस्तों और सहकर्मियों को आपसे मदद की अपेक्षा रहेगी.  
मेष  
संकट के दिन सब समाप्त हुए. सार्वजनिक रूप से मानहानि होने की संभावना रहेगी। आप मंदिर  में तीन  दिन तक नारियल का भोग लगाएं. प्रेम के मामले में बड़ी सफलता आपको मिलने की संभावना है. ईश्वर की कृपा से आपके रुके हुए काम अब बहुत जल्दी पूरे होंगे. कुछ समस्या आपके रोजाना के काम को प्रभावित भी करती हैं।
मीन 
इस राशि के लिए अब अच्छे दिन आ गए हैं. लंबे समय से आप दुख में चल रहे थे. सभी देवता प्रसन्न हो रहे हैं. कई बार अच्छे नजरिए से, तो कई बार बुरे नजरिए से आप परेशान रहते हैं. जिससे कि अपने साथ होने वाले बुरे और दुखद अनुभव को टालने में सफल हो सकें.

Wednesday, September 25, 2019

26 सितम्बर- इन राशि वालों को मिल सकता है इनका सच्चा इश्क

तुला   
आप धार्मिक परोपकार का कार्य करके धन्यता का अनुभव करेंगे. किसी भी प्रकार के सामाजिक दायित्व को पूरा करें. आप ऐसी चीज़ के साथ रहे जो आपकी ऊर्जा के साथ मेल खाती है. गणेशजी की कृपा से हरेक कार्य में सफलता का अनुभव करेंगे। ठंड न लगे, इस बात का विशेष ध्यान रखें.

Third party image reference

मिथुन
सामान्य रूप से जीवन के प्रति आपकी भावनात्मक प्रतिक्रियाएँ अधिक गहन और गंभीर होंगीं. निवेश के लिए ये दिन उपयुक्त नहीं है। ये दिन अपने दोस्तों के साथ आराम करने के लिए काफी ठीक रहेगा. गणेशजी की कृपा आप पर बन रही है.  आने वाले दिनों में आपको अपने कामकाज का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा।
वृश्चिक   
आपके लिए ये दिन शुभ और लाभदायक होंगे. आपके भाग्य में शुभ संयोग बन रहा है. संयोग बन रहा है की आपकी प्रेमिका आपको जीवन साथी के रूप में चुन सकती है. साथ ही आज कोई बड़ी सफलता भी आपको मिल सकती है.  इस राशि के लिए अब अच्छे दिन आ गए हैं.
मीन 
आपके कुछ दोस्त और रिश्तेदार आपके बारे में अलग राय रखेंगे और दूसरों का पक्ष ले सकते हैं। आपका लव पार्टनर आपको बहुत जल्द मिलेगा. अब आपको बहुत ज्यादा लाभ होगा. रोमांटिक यात्रा के संकेत भी आज मिल सकते हैं. आज से इस राशि वालों का भाग्य परिवर्तित होने वाला है.
कन्या 
आप ऊर्जावन और आशावादी प्यार प्राप्त करेंगे. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. वजन कम करने की कोशिश में सफलता मिलेगी I आज से आपके लिए व्यापर में कुछ शुभ संकेत शुरू हो जायेंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
मेष 
जलाशय के पास दुःसाहस न करें। माइग्रेन तथा पुरानी बीमारियाँ फिर से उभर सकती हैं. आपसी टकराव के कारण पीछे हटने में ही भलाई है. आपके लिए आने वाला समय बेहद शुभ रहने वाला है। मन चिंताग्रस्त रहेगा। किसी को भी आपको नीचा दिखाने की अनुमति नहीं है।
कर्क 
प्यार करने की सुदृढ़ चाहत उभर सकती है. सिर तथा तंत्रिका तंत्र से जुडी कोई पुरानी समस्या सिर उठा सकती है. स्थायी संपत्ति, वाहन आदि के कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है। पानी से भय रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से कुटुंब में अशांति रहेगी।

26 सितम्बर- आज इन राशि वालों के जीवन में आएगी प्रेम की बहार

धनु 
आज आपको बड़ा लाभ होने वाला है. निश्चित रूप से अब आपको जीवन में अच्छे अवसर मिलेगे. आज का दिन सामाजिक गतिविधियों के लिए और दोस्तों से संपर्क करने के लिए अच्छा है। कुछ मामूली गलतियाँ आपको परेशान कर सकती हैं. आप जो सोचते हैं, वह करते नहीं। आप अपने कार्यस्थल पर किसी भी विवाद से बचे.

Third party image reference

मिथुन
शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा। आप ईमानदार और मेहनती हैं. आपके लिए ये दिन शुभ और लाभदायक होंगे. आज से धन के योग बन रहे हैं.  अपने शब्दों और कामों, दोनों ही तरीको से लोगों की मदद करेंगे. आप हर प्रकार के दबाव को सह पाने में बिलकुल समर्थ हैं.
वृश्चिक 
यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जो आपके व्यापार और कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाएगा। इस  राशि वालों के लिए सफलता के बड़े दरवाजे खुल रहे हैं. आज के दिन आप शांत रहें। व्यय वृद्धि से तनाव रहेगा। ईश्वर की मनोकामना आपके और आपके परिवार के ऊपर होने जा रही है. आपके काम में बहुत अधिक सकारात्मक आएगी. आज से इस राशि वालों का भाग्य परिवर्तित होने वाला है.
कर्क 
छोटी मानसिकता से आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते। अपनी चिंता के कारण आप दूसरों पर अपना क्रोध क्यों निकालते हैं। आज यात्रा पर न जाएँ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। पुराने आर्थिक मामले सुलझ सकते हैं। आपके मन की मुराद पूरी होने की संभावना है. भगवान की कृपा से आपकी किस्मत अब जल्दी ही खुल रही है. ग्रहों का योग अब आपके लिए शुभ बनता जा रहा है.
वृषभ 
आप अपने भूत को अपने भविष्य पर हावी होने से रोकने की कोशिश कीजिए। दिन कुल मिलाकर आपके लिए अच्छा होगा। यात्रा आपके लिए लाभकारी रहने वाली है. अपने आप को व्यवस्थित करें। कई पुरानी बातें और बिछड़े हुए दोस्त आपको याद आएंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अध्यन में अवरोध आ सकता है।
कन्या
यह समय कोशिश करते रहने का है । अब आपका काम और नाम दोनों बढ़ेंगे. आपके कई वर्षों से चल रहे कोर्ट कचहरी के मामले भगवान की कृपा दृष्टि से दूर हो जाएंगे। सफलता आपकी पहुंच से अभी दूर रह सकती है । आपके लिए अब शुभ घड़ी आ गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज के दिन आपको सच्चा प्यार जरूर मिल जाएगा.

26 सितम्बर- आज से अगले तीन दिन तक इन राशि वालों को मिलेगा मनचाहा वरदान की

तुला  

अकारण झंझटों से दूर रहें। चोट व दुर्घटनादि से हानि संभव है। अपनी सामजिक, वित्तीय तथा निजी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तैयार रहें. आपके जीवन में अब दुःख की घड़ी समाप्त हो रही है और सुख के दिन आ रहे हैं. आपकी दिनचर्या आपकी चाल और दशा बदलती है।
मकर 
भावनात्मक उत्साह और संतुष्टि आपके मन को शांति देगी. प्रेम संबंधों में सुधार होगा.  स्त्री मित्रों का सहयोग अधिक मिलेगा. संयोग बन रहा है की आपकी प्रेमिका आपको जीवन साथी के रूप में चुन सकती है. आज से धन के योग बन रहे हैं.  प्रिय व्यक्तियों के साथ की मुलाकात से आपका मन हर्षित रहेगा.
सिंह
आपको हर काम में  सफलता जरुर मिलेगी. अब भविष्य की ओर देखने का समय आ गया है. प्रेमी युगलों को अपने परिवारों की सहमति मिल सकती है. विद्यार्थी अध्ययन में उत्तम प्रदर्शन कर सकेंगे. भगवान  की कृपा से आपको अब लाभ ही लाभ मिलेगा.  धन और लाभ  की अपार संभावना बन रही है. प्रणय में सफलता मिलेगी.

Third party image reference

मीन 

इस राशि के लिए अब अच्छे दिन आ गए हैं. लंबे समय से आप दुख में चल रहे थे. सभी देवता प्रसन्न हो रहे हैं. कई बार अच्छे नजरिए से, तो कई बार बुरे नजरिए से आप परेशान रहते हैं. जिससे कि अपने साथ होने वाले बुरे और दुखद अनुभव को टालने में सफल हो सकें.
कुम्भ
आपको बहुत सारी चीजों से जुड़े अपने वादों को निभाना है. लेखन, साहित्य के क्षेत्र में कुछ नए सृजन करने की आपको प्रेरणा मिलेगी। अगर आपके प्यार को चोट पहुंची है, तो समझे की वह आपके लिए था ही नहीं । अब आपको करोबार में लगातार सफतला मिलने वाली है. आपके परिजनों, दोस्तों और सहकर्मियों को आपसे मदद की अपेक्षा रहेगी.  
मेष  
संकट के दिन सब समाप्त हुए. सार्वजनिक रूप से मानहानि होने की संभावना रहेगी। आप मंदिर  में तीन  दिन तक नारियल का भोग लगाएं. प्रेम के मामले में बड़ी सफलता आपको मिलने की संभावना है. ईश्वर की कृपा से आपके रुके हुए काम अब बहुत जल्दी पूरे होंगे. कुछ समस्या आपके रोजाना के काम को प्रभावित भी करती हैं।

Tuesday, September 24, 2019

25 सितम्बर- इन राशि वालों को मिल सकता है इनका सच्चा प्रेमी

मिथुन
सामान्य रूप से जीवन के प्रति आपकी भावनात्मक प्रतिक्रियाएँ अधिक गहन और गंभीर होंगीं. निवेश के लिए ये दिन उपयुक्त नहीं है। ये दिन अपने दोस्तों के साथ आराम करने के लिए काफी ठीक रहेगा. गणेशजी की कृपा आप पर बन रही है.  आने वाले दिनों में आपको अपने कामकाज का अच्छा परिणाम प्राप्त होगा।
तुला   
आप धार्मिक परोपकार का कार्य करके धन्यता का अनुभव करेंगे. किसी भी प्रकार के सामाजिक दायित्व को पूरा करें. आप ऐसी चीज़ के साथ रहे जो आपकी ऊर्जा के साथ मेल खाती है. गणेशजी की कृपा से हरेक कार्य में सफलता का अनुभव करेंगे। ठंड न लगे, इस बात का विशेष ध्यान रखें.
वृश्चिक   
आपके लिए ये दिन शुभ और लाभदायक होंगे. आपके भाग्य में शुभ संयोग बन रहा है. संयोग बन रहा है की आपकी प्रेमिका आपको जीवन साथी के रूप में चुन सकती है. साथ ही आज कोई बड़ी सफलता भी आपको मिल सकती है.  इस राशि के लिए अब अच्छे दिन आ गए हैं.

Third party image reference

कन्या 
आप ऊर्जावन और आशावादी प्यार प्राप्त करेंगे. स्वास्थ्य खराब हो सकता है. वजन कम करने की कोशिश में सफलता मिलेगी I आज से आपके लिए व्यापर में कुछ शुभ संकेत शुरू हो जायेंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।
मीन 
आपके कुछ दोस्त और रिश्तेदार आपके बारे में अलग राय रखेंगे और दूसरों का पक्ष ले सकते हैं। आपका लव पार्टनर आपको बहुत जल्द मिलेगा. अब आपको बहुत ज्यादा लाभ होगा. रोमांटिक यात्रा के संकेत भी आज मिल सकते हैं. आज से इस राशि वालों का भाग्य परिवर्तित होने वाला है.
कर्क 
प्यार करने की सुदृढ़ चाहत उभर सकती है. सिर तथा तंत्रिका तंत्र से जुडी कोई पुरानी समस्या सिर उठा सकती है. स्थायी संपत्ति, वाहन आदि के कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले विचार करने की आवश्यकता है। पानी से भय रहेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से कुटुंब में अशांति रहेगी।
मेष 
जलाशय के पास दुःसाहस न करें। माइग्रेन तथा पुरानी बीमारियाँ फिर से उभर सकती हैं. आपसी टकराव के कारण पीछे हटने में ही भलाई है. आपके लिए आने वाला समय बेहद शुभ रहने वाला है। मन चिंताग्रस्त रहेगा। किसी को भी आपको नीचा दिखाने की अनुमति नहीं है।

25 सितम्बर- आज इन राशि वालों के जीवन में आएगी खुशहाली



मिथुन
शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा। आप ईमानदार और मेहनती हैं. आपके लिए ये दिन शुभ और लाभदायक होंगे. आज से धन के योग बन रहे हैं.  अपने शब्दों और कामों, दोनों ही तरीको से लोगों की मदद करेंगे. आप हर प्रकार के दबाव को सह पाने में बिलकुल समर्थ हैं.
धनु 
आज आपको बड़ा लाभ होने वाला है. निश्चित रूप से अब आपको जीवन में अच्छे अवसर मिलेगे. आज का दिन सामाजिक गतिविधियों के लिए और दोस्तों से संपर्क करने के लिए अच्छा है। कुछ मामूली गलतियाँ आपको परेशान कर सकती हैं. आप जो सोचते हैं, वह करते नहीं। आप अपने कार्यस्थल पर किसी भी विवाद से बचे.

 Image result for rashifal 25 september 2019
वृश्चिक 
यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जो आपके व्यापार और कारोबार को तेजी से आगे बढ़ाएगा। इस  राशि वालों के लिए सफलता के बड़े दरवाजे खुल रहे हैं. आज के दिन आप शांत रहें। व्यय वृद्धि से तनाव रहेगा। ईश्वर की मनोकामना आपके और आपके परिवार के ऊपर होने जा रही है. आपके काम में बहुत अधिक सकारात्मक आएगी. आज से इस राशि वालों का भाग्य परिवर्तित होने वाला है.
वृषभ 
आप अपने भूत को अपने भविष्य पर हावी होने से रोकने की कोशिश कीजिए। दिन कुल मिलाकर आपके लिए अच्छा होगा। यात्रा आपके लिए लाभकारी रहने वाली है. अपने आप को व्यवस्थित करें। कई पुरानी बातें और बिछड़े हुए दोस्त आपको याद आएंगे। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। अध्यन में अवरोध आ सकता है।
कर्क 
छोटी मानसिकता से आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते। अपनी चिंता के कारण आप दूसरों पर अपना क्रोध क्यों निकालते हैं। आज यात्रा पर न जाएँ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है। पुराने आर्थिक मामले सुलझ सकते हैं। आपके मन की मुराद पूरी होने की संभावना है. भगवान की कृपा से आपकी किस्मत अब जल्दी ही खुल रही है. ग्रहों का योग अब आपके लिए शुभ बनता जा रहा है.

कन्या
यह समय कोशिश करते रहने का है । अब आपका काम और नाम दोनों बढ़ेंगे. आपके कई वर्षों से चल रहे कोर्ट कचहरी के मामले भगवान की कृपा दृष्टि से दूर हो जाएंगे। सफलता आपकी पहुंच से अभी दूर रह सकती है । आपके लिए अब शुभ घड़ी आ गई है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आज के दिन आपको सच्चा प्यार जरूर मिल जाएगा.

 
Copyright © 2014 hindi ki bindi Powered By Blogger.